IND vs AUS Women 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 8 में 371 रनों का स्कोर बनाया है। वहीं इस मैच में टीम इंडिया की 20 साल की लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा के नाम एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसकी उन्होंने भी कल्पना नहीं की होगी। प्रिया ने इस मैच में कुल 10 ओवर्स की गेंदबाजी में जहां सिर्फ एक विकेट हासिल किया तो वहीं उन्होंने कुल 88 रन खर्च कर दिए। इसी के साथ महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में प्रिया भारत की तरफ से एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।
प्रिया ने तोड़ा 11 साल पुराना गौहर सुल्ताना का रिकॉर्ड
प्रिया मिश्रा ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ भले ही दूसरे वनडे मैच में एक विकेट अपने नाम करने में कामयाब रही लेकिन उनके खिलाफ गेंदबाजी में कंगारू टीम की बल्लेबाजों का आक्रामक रुख देखने को मिला। प्रिया ने जहां अपने 10 ओवर्स में 88 रन दिए तो वहीं उन्होंने 11 साल पुराने गौहर सुल्ताना के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया जिनके नाम इस मुकाबले से पहले भारत की तरफ से महिला क्रिकेट के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड दर्ज था। वहीं इस मैच में रेनुका सिंह ने भी 78 रन दे दिए। गौहर ने साल 2013 में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में कुल 72 रन अपने गेंदबाजी में दिए थे। वहीं प्रिया अब महिला वनडे के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले खिलाड़ियों की टॉप-10 में भी शामिल हो गईं हैं।
महिला क्रिकेट के एक वनडे मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन देने वाली गेंदबाज
प्रिया मिश्रा - 88 रन (बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 2024)
रेनुका सिंह - 78 रन (बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 2024)
गौहर सुल्ताना - 72 रन (बनाम श्रीलंका, साल 2013)
अमनजोत कौर - 70 रन (बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 2024)
राधा यादव - 69 रन (बनाम न्यूजीलैंड, साल 2024)
ये भी पढ़ें
सुनील छेत्री ने जड़ी हैट्रिक, ISL में रच दिया नया इतिहास
IND vs AUS: रोहित शर्मा ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, दोनों पारियों में हुए फेल
Latest Cricket News