चोट की वजह से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बना ये खिलाड़ी, होना पड़ा टेस्ट सीरीज से बाहर
IND vs ENG: सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन चोटिल होने की वजह से एक स्टार तेज गेंदबाज भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाया है।
India Test Team Against England: सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ध्रुव जुरेल को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज से शार्दुल ठाकुर, अभिमन्यु ईश्वरन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ईशान किशन और मोहम्मद शमी को भी भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम का ऐलान होने से पहले ही एक स्टार भारतीय तेज गेंदबाज चोटिल हो गया और ये प्लेयर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाया है।
चोटिल हो गया ये खिलाड़ी
रणजी ट्रॉफी 2023-24 में गुजरात के खिलाफ कर्नाटक के मैच में स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को क्वाड्रिसेप्स में चोट लग गई है और वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। प्रसिद्ध 14.5 ओवर फेंकने के बाद लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए। इस दौरान उन्होंने मनन हिंगराजिया और सिद्धार्थ देसाई के विकेट लिए, जिससे कर्नाटक ने गुजरात को 88 ओवर में 264 रन पर रोक दिया। अब उनके आगे मैच में खेलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है, क्योंकि क्वाड्रिसेप्स की चोट को ठीक होने में चार से छह हफ्ते का समय लगता है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था डेब्यू
कर्नाटक टीम के फिजियो वर्तमान में प्रसिद्ध की देखभाल कर रहे हैं, लेकिन बीसीसीआई-अनुबंधित खिलाड़ी के रूप में वह भारत ए के सहयोगी स्टाफ के साथ भी जुड़ सकते हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने चोट से एक साल बाहर रहने के बाद भारतीय टीम में वापसी की थी। उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने दो टेस्ट मैचों में दो विकेट लिए थे। अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी।
भारत के लिए खेले तीनों फॉर्मेट
प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है और उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। 2 टेस्ट मैचों में 2 विकेट, 17 वनडे मैचों में 29 विकेट और 5 टी20 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं। टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार सहित तीन तेज गेंदबाजों को मौका मिला है।
यह भी पढ़ें:
ध्रुव जुरेल की खुली किस्मत, पहली बार टेस्ट में मिली जगह; फर्स्ट क्लास में बना चुके इतने रन
सेलेक्टर्स ने आखिरकार लिया बड़ा फैसला, एक झटके में इन प्लेयर्स को दिखाया बाहर का रास्ता