भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। यहां पर उन्हें तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद मेजबान टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए इंडिया ए टीम को भी इस दौरे पर भेजा है, जो वहां 2 चार दिवसीय अभ्यास मैच साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ खेलेगी। इसमें पहला मैच अभी पोचफोस्ट्रेम के मैदान पर खेला जा रहा है, जिसमें टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है, जिन्होंने साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ पहली पारी में हैट्रिक लेने का कारनामा करने के साथ 5 विकेट भी हासिल किए।
इन तीन प्लेयर्स को समेट, पूरे किए 5 विकेट
इस चार दिवसीय मुकाबले में साउथ अफ्रीका ए टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद काफी बेहतर स्थिति में थी। अफ्रीका ए ने रुबेन हारमेन और जीन डु प्लेसिस की पारियों के दम पर दूसरे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए थे। इसके बाद तीसरे दिन का खेल शुरु होने के साथ भारत ए टीम को वापसी के लिए काफी बेहतर गेंदबाजी करनी थी। प्रसिद्ध कृष्णा ने मोर्चा संभालने के साथ अफ्रीका ए टीम की पहली पारी को 319 के स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका अदा की। प्रसिद्ध ने आखिरी के तीन विकेट लगातार लेने के साथ इस मैच में अपनी हैट्रिक भी पूरी की। इस दौरान उन्होंने मन्नीकम और सिया प्लाटजेई को पारी के 97वें ओवर की आखिरी 2 गेंदों में पवेलियन भेजा। इसके बाद प्रसिद्ध ने अगले ओवर की पहली गेंद पर ओडीरिल मोडीमोकोने का विकेट हासिल करने के साथ अपनी हैट्रिक को पूरा किया। इस मैच की पहली पारी में कृष्णा ने 18.1 ओवरों में 43 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। भारत ए के खिलाफ पहली पारी में प्रसिद्ध के अलावा सौरभ कुमार ने भी 3 विकेट हासिल किए।
मोहम्मद शमी का बन सकते विकल्प
भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से खेलना है। इसमें प्रमुख 2 तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जगह जहां पक्की मानी जा रही है, तो वहीं तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर जरूर संशय की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा के इस प्रदर्शन ने जरूर उनके पहले टेस्ट मैच में खेलने के चांस को जरूर बढ़ा दिया है। प्रसिद्ध ने अब तक भारतीय टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है।
ये भी पढ़ें
ICC Rankings : सूर्यकुमार यादव का जलवा, रिंकू सिंह ने लगाई लंबी छलांग
वर्ल्ड कप फाइनल के बाद रोहित शर्मा का दिल टूटा, बताया किस दर्द से गुजरा समय
Latest Cricket News