India vs South Africa T20 Series: टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत 3 मैचों की टी20 सीरीज के साथ होगी। इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे जो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम की कमान संभाल रहे हैं। वह इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में भी शामिल किया गया है। लेकिन इस टीम में एक खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं रहा है।
टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
साउथ अफ्रीका दौरे खेली जाने वाली लिमिटेड ओवरों की सीरीज में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अपनी जगह नहीं बना सके हैं। प्रसिद्ध कृष्णा का लिमिटेड ओवरों में हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में भी उन्होंने काफी ज्यादा रन खर्च किए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा टी20 के साथ-साथ वनडे टीम में भी अपनी जगह बनाने में चूक गए हैं। वह सिर्फ टेस्ट टीम के स्क्वॉड में शामिल किए गए हैं।
हाल ही में बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 68 रन लुटा दिए और वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। इसी के साथ वह एक T20I मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। बता दें प्रसिद्ध कृष्णा ने इसी साल आयरलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टी20 डेब्यू किया था।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया-
ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया-
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर।
ये भी पढ़ें
खत्म हुआ फैंस का इंतजार! 18 महीने बाद टेस्ट टीम में हुई इस स्टार खिलाड़ी की वापसी
टीम का ऐलान होने के बाद इस खिलाड़ी का बड़ा फैसला, इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
Latest Cricket News