A
Hindi News खेल क्रिकेट T20I में 99 पर नाबाद रह चुके हैं दुनिया भर के ये बल्‍लेबाज, 2 हो गए थे आउट

T20I में 99 पर नाबाद रह चुके हैं दुनिया भर के ये बल्‍लेबाज, 2 हो गए थे आउट

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले में तिलक वर्मा 49 के स्‍कोर पर नाबाद लौटे। इसके बाद इस बात पर बहस हो रही है कि क्‍या हार्दिक पांड्या को तिलक को अपना अर्धशतक पूरा करने का मौका देना चाहिए था।

Alex Hales- India TV Hindi Image Source : GETTY Alex Hales

 

Players Scoring 99 in T20I : भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले की इसलिए तो चर्चा हो ही रही है, क्‍योंकि भारतीय टीम ने इस मैच को अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही लगातार दो मैच हारकर टीम इंडिया ने एक जोरदार वापसी की और तीसरा मैच शानदार तरीके से अपने नाम कर लिया। लेकिन इसके साथ ही ये मैच सुर्खियों में इसलिए भी रहा, क्‍योंकि अपना तीसरा ही मैच खेल रहे युवा तिलक वर्मा 49 रन पर नाबाद लौटे। हालांकि उनके पास भरपूर मौका था कि वे अपना अर्धशतक पूरा कर लेते, लेकिन लगता है कि हार्दिक पांड्या को जल्‍दी थी, इसलिए उन्‍होंने उस वक्‍त छक्‍का मार दिया, जब भारतीय टीम को जीत के लिए दो रनों की जरूरत थी। ये तो कोई बड़ी बात नहीं है, क्‍या आपको पता है कि दुनिया के कितने बल्‍लेबाज 99 रन पर नाबाद लौटे हैं। इनकी एक लंबी लिस्‍ट है, लेकिन इत्‍तेफाक से इसमें कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है। 

टी20 इंटरनेशनल में केवल दो ही बल्‍लेबाज 99 के स्‍कोर पर हुए हैं आउट 
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक केवल दो ही बल्‍लेबाज ऐसे हुए हैं, जो 99 के स्‍कोर पर आउट हुए हैं। साथ ही छह बल्‍लेबाज ऐसे हुए हैं, जो 99 रन पर नाबाद लौटे हैं। पहले बात उन प्‍लेयर्स की करते हैं, जो 99 पर आउट हुए थे। साल 2012 में इंग्‍लैंड के एलेक्‍स हेल्‍स वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 99 रन पर आउट हो गए थे। अगर वे एक रन और बना लेते तो उनके खाते में एक और शतक लगाता। उनके नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ही शतक लगा सके हैं। डेनमार्क के खिलाड़ी हामिद शाह भी साल 2022 में फिनलैंड के खिलाफ मैच में 99 रन पर आउट हो गए थे। उनके नाम अब तक इस फॉर्मेट में कोई शतक ही नहीं है। 

टी20 इंटरनेशनल में अब तक छह खिलाड़ी 99 के स्‍कोर पर नाटआउट लौटे 
अब आपको बताते है कि कौन कौन से छह खिलाड़ी 99 रन पर नाबाद रह चुके हैं। इंग्‍लैंड के ल्‍युक राइट साल 2012 में अफगानिस्‍तान के खिलाफ खेले गए मैच में 99 रन पर नाबाद लौटे थे। इसके बाद वे अभी तक एक भी शतक नहीं लगा सके हैं। इसके बाद साल 2020 में इंग्‍लैंड के डेविड मलान भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 99 रन पर नाबाद लौटे थे। वे अब तक इस फॉर्मेट में एक शतक लगाने में कामयाब हो गए हैं।  पाकिस्‍तान के मोहम्‍मद हफीज भी इस लिस्‍ट में शामिल हैं। साल 2020 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में मोहम्‍मद हफीज 99 रन पर नाबाद लौटे थे। दिलचस्‍प बात ये भी है कि वे उसके बाद इस फॉर्मेट में कभी शतक लगा ही नहीं पाए। न्‍यूजीलैंड के ड्वोन कॉन्‍वे साल 2021 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 99 रन पर नाबाद लौटे थे। इसके बाद वे भी कभी अपना शतक टी20 इंटरनेशनल में पूरा नहीं कर पाए। लुई ब्रूस और बुल्‍गारिया के ओमार रसूल भी इस लिस्‍ट में हैं, जो नाबाद रहते हुए 99 रन पर वापस लौट आए और इसके बाद कभी भी शतक पूरा करने में कामयाब नहीं हो पाए। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

Asia Cup 2023 : पाकिस्‍तानी टीम का ऐलान, लेकिन टीम इंडिया के स्‍क्‍वाड के लिए करना होगा इंतजार

ODI World Cup 2023 में नजर नहीं आएंगे भारत और पाकिस्‍तान के ये बड़े खिलाड़ी

 

Latest Cricket News