ODI क्रिकेट के इतिहास में केवल केएल राहुल ही कर सके हैं टीम इंडिया के लिए ऐसा कारनामा
KL Rahul : केएल राहुल ने साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था, उसी में ऐसा कारनामा किया, जो अब तक और कोई भारतीय खिलाड़ी दोहरा नहीं पाया है।
KL Rahul : टीम इंडिया के स्टार प्लेयर्स में शुमार केएल राहुल इस वक्त टीम इंडिया से बाहर हैं। ऐसा नहीं है कि वे प्रदर्शन के आधार पर बाहर किए गए हैं। आईपीएल 2023 में वे लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान चोटिल हो गए और इसके बाद बाकी आईपीएल के बाद अभी तक भारतीय टीम से बाहर हो गए। पहले माना जा रहा था कि एशिया कप 2023 तक वे टीम इंडिया में वापसी कर जाएंगे, लेकिन इसकी संभावना कम ही नजर आ रही है। हालांकि अभी वे एनसीए में हैं और जल्द फिट होने की कोशिश जारी है। आज हम आपको बताएंगे कि केएल राहुल के नाम एक ऐसा कीर्तिमान है, जो न तो उनसे पहले और न ही उनके बाद कोई दोहरा पाया है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर राहुल ने ऐसा क्या कर दिया।
केएल राहुल ने अपने डेब्यू वनडे में ही जड़ दिया था शतक
वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो किसी भी खिलाड़ी के लिए पहला मुकाबला काफी मायने रखता है। एक दिवसीय क्रिकेट के इतिहास की बात की जाए तो अभी तक दुनियाभर के केवल 16 बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने अपने पहले ही वनडे मुकाबले में शतक जड़ा है। लेकिन इसमें टीम इंडिया का केवल एक ही बल्लेबाज ऐसा है, वे हैं केएल राहुल। केएल राहुल ने साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में डेब्यू किया था और उसी मैच में 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उस वक्त टीम इंडिया की कमान एमएस धोनी के हाथ में थी। केएल राहुल और करुण नायर भारत के लिए पारी का आगाज करने के लिए उतरे। करुण नायर 20 गेंद पर सात रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन केएल राहुल डटे रहे। नंबर तीन पर आए अंबाती रायुडू ने उन्हें पूरा साथ दिया। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 168 रन बनाए थे और टीम इंडिया को जीत के लिए 169 रनों की जरूरत थी। केएल राहुल के नाबाद 100 रन और अंबाती रायुडू के अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने 42.3 में एक विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया था।
केएल राहुल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू में खेली 100 रन की पारी, टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीता मैच
केएल राहुल की पारी की बात की जाए तो उन्होंने 115 गेंद पर 100 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था। उन्होंने डेब्यू मुकाबले में ही 86.96 के औसत से बल्लेबाजी की। वहीं अंबाती रायुडू ने 120 गेंद पर 62 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे। वैसे तो ये मुकाबला केएल राहुल के लिए याद किया जाता है, लेकिन उस मैच में 9.5 ओवर डालकर जसप्रीत बुमराह ने भी चार विकेट चटकाए थे और इसी के बाद बुमराह टीम इंडिया के बड़े प्लेयर्स में शुमार किए जाने लगे। उस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन जैसे खिलाड़ी नहीं थे। यानी केएल राहुल अकेले टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे डेब्यू में शतक लगाया हो, अब देखना होगा कि उनकी बराबरी आने वाले वक्त में कौन सा खिलाड़ी कर पाता है।