IPL 2024 के लिए फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन दुबई में 19 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। सभी आईपीएल टीमों ने अपनी रिटेंशन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सौंप दी है। अब आईपीएल 2024 से पहले ही मुंबई इंडियंस के एक स्टार खिलाड़ी ने कमाल करते हुए करियर में 1000 विकेट पूरे कर लिए हैं। आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में।
इस खिलाड़ी ने किया कमाल
मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी पीयूष चावला ने घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने गुजरात के लिए खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 10 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका। इसी के साथ वह अपने क्रिकेट करियर में 1000 विकेट पूरे करने में सफल रहे। पीयूष अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और उनकी स्पिन को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। उनकी गुगली का कोई जवाब नहीं है।
मुंबई इंडियंस के लिए किया शानदार प्रदर्शन
पीयूष चावला ने फर्स्ट क्लास करियर में 445 विकेट, टी20 क्रिकेट में 302 विकेट और लिस्ट-ए क्रिकेट में 254 विकेट चटकाए हैं। इस तरह से उनके नाम अब 1001 विकेट दर्ज हो गए हैं। वह 34 साल के हो चुके हैं। फिर भी उनकी फुर्ती मैदान पर देखते बनती है। उन्हें आईपीएल 2023 ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम ने 50 लाख रुपये में खरीदा था। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन भी किया। उन्होंने मुंबई के लिए 16 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए।
भारत के लिए खेले तीनों फॉर्मेट
पीयूष चावला ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने भारत के लिए साल 2006 में टेस्ट में डेब्यू किया था। लेकिन टीम इंडिया में उन्हें पिछले 12 साल से मौका नहीं मिला है। उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 मैच खेले हैं।
यह भी पढ़ें:
RCB में कैमरून ग्रीन को मिलेगा ये रोल, टीम डायरेक्टर ने कर दिया बिल्कुल साफ
गुवाहाटी में होगी रनों की बरसात या गेंदबाजों को मिलेगा साथ? मैच से पहले पढ़ें ये पिच रिपोर्ट
Latest Cricket News