A
Hindi News खेल क्रिकेट ODI World Cup के बीच PCB ने लिया बड़ा फैसला, पूर्व कप्तान को किया प्रमोट

ODI World Cup के बीच PCB ने लिया बड़ा फैसला, पूर्व कप्तान को किया प्रमोट

ODI World Cup 2023 के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। पाकिस्तान की टीम के एक पूर्व कप्तान को बोर्ड द्वारा प्रमोट किया गया है।

Pakistan Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY पाकिस्तान क्रिकेट टीम

भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। इस दौरान पाकिस्तान की टीम बाबर आजम की कप्तानी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रही है। उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट की दो सबसे कमजोर टीम को ही हराया है। इसी बीच PCB ने अपना सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट जारी कर दिया है। जहां उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को प्रमोट किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे वर्ल्ड कप से पहले सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के लिए घोषित खिलाड़ियों की समीक्षा करने के बाद के बड़ा फैसला ले लिया है। आपको बता दें कि सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में पीसीबी अपने खिलाड़ियों को चार ग्रेड बांटता है।

PCB ने इस खिलाड़ी को किया प्रमोट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को ग्रेड डी से ग्रेड बी में प्रमोट कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज को कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट की गहन समीक्षा के बाद ग्रेड बी में प्रमोट किया गया है। इस कॉन्ट्रेक्ट को कप्तान बाबर आजम, मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक और मुख्य कोच मिकी आर्थर द्वारा अंतिम रूप दिया गया था।  बोर्ड अध्यक्ष जका अशरफ ने इसे मंजूरी दी थी। पीसीबी ने पाकिस्तान के मेंस क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में पांच अतिरिक्त खिलाड़ियों को भी जोड़ा, जिससे कॉन्ट्रेक्ट की पेशकश हासिल करने वाले खिलाड़ियों की कुल संख्या 30 हो गई। बोर्ड ने पिछले महीने तीन साल के करार की घोषणा की थी जो एक जुलाई 2023 से 30 जून 2026 तक प्रभावी रहेगा।

पीसीबी की समीक्षा के बाद की कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट कुछ इस प्रकार है: 

  • ग्रेड ए: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी 
  • ग्रेड बी: फखर जमां, हारिस राऊफ, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सरफराज अहमद और शादाब खान 
  • ग्रेड सी: अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, इमाद वसीम और नोमान अली 
  • ग्रेड डी:  आमिर जमाल, अरशद इकबाल, फहीम अशरफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, एहसानुल्लाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शाहनवाज दहानी, शान मसूद, तैयब ताहिर, उस्मान मीर और जमां खान।

PTI Input

यह भी पढ़ें

World Cup में 12 साल बाद हुआ ये कारनामा, मिचेल मार्श बने ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

PAK vs AUS: डेविड वॉर्नर ने शतक के साथ लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, इस मामले में पहुंचे रोहित शर्मा के करीब

Latest Cricket News