A
Hindi News खेल क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी करवाने के लिए PCB ने पकड़ी जिद, ICC को इस बारे में सोचने की दी सलाह

चैंपियंस ट्रॉफी करवाने के लिए PCB ने पकड़ी जिद, ICC को इस बारे में सोचने की दी सलाह

बीसीसीआई के पाकिस्तान टीम भेजने के मना करने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पेंच फंसा हुआ है। अब पीसीबी ने आईसीसी को लेटर लिखा है और BCCI से जवाब मांगा है।

IND vs PAK- India TV Hindi Image Source : GETTY IND vs PAK

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की धरती पर होना है। लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को वहां भेजने से मना कर दिया है। इस बारे में आईसीसी ने पीसीबी को बता दिया है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल पर होने के कयास लगाए जा रहे हैं। क्योंकि बीसीसीआई चाहता है कि मैच किसी अन्य देश में कराए जाएं। दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने अड़ियल रवैये पर कायम है और उसने हाइब्रिड मॉडल को सिरे से खारिज कर दिया है। बल्कि पीसीबी ने आईसीसी से स्पष्टता मांगी है कि भारत पाकिस्तान की यात्रा क्यों नहीं करना चाहता है।

PCB को ICC से जवाब का है इंतजार

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा कि भारत को अगर अपनी टीम पाकिस्तान भेजने को लेकर कोई चिंता है तो उन्हें हमसे बात करनी चाहिए और हम उसे दूर करेंगे। मुझे नहीं लगता कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान न आने का कोई कारण है। उन्होंने बताया कि पीसीबी ने बीसीसीआई के फैसले पर अधिक जानकारी के लिए आईसीसी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि हम आईसीसी से सीधे संपर्क में है और हमें उनसे जवाब का इंतजार है, जिससे हम चीजों को आगे बढ़ा सके।

ICC को विश्वसनीयता के बारे में सोचने की सलाह दी

नकवी से जब पूछा गया कि जय शाह एक दिसंबर से आईसीसी अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे तो क्या पीसीबी के लिए चीजें और मुश्किल होगी? उन्होंने कहा कि चीजें इस तरह से काम नहीं करती हैं। हर बोर्ड स्वतंत्र है और उसकी अपनी पहचान है। मुझे लगता है कि आईसीसी को भी अपनी विश्वसनीयता के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि वह दुनिया के सभी क्रिकेट बोर्ड का प्रतिनिधित्व करता है।

मोहसिन नकवी इस मौके पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के प्रदर्शनी दौरे से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के शहरों को हटाने और हाइब्रिड मॉडल के साथ टूर्नामेंट के आयोजन जैसे सवालों को टाल गए। उन्होंने कहा कि मैं यहां स्टेडियम के निर्माण कार्य के बारे में बात करने आया हूं। हमें आईसीसी के जवाब के साथ कार्यक्रम की घोषणा का इंतजार है। हम समय से पहले लाहौर, कराची और रावलपिंडी में स्टेडियम के निर्माण को पूरा कर लेंगे।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

फैन ने लियोनल मेसी के ऊपर फेंकी बोतल, बाद में विरोधी टीम के खिलाड़ी ने मांगी माफी

ऑक्शन से पहले ही RCB ने किया खेल, IPL जीतने वाले दिग्गज की अचानक करा दी एंट्री

Latest Cricket News