सरफराज अहमद, शोएब मलिक सहित पांच प्लेयर्स को मिली बड़ी जिम्मेदारी, PCB ने किया ऐलान
सरफराज अहमद और शोएब मलिक सहित पांच पाकिस्तानी प्लेयर्स को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इन प्लेयर्स को डोमेस्टिक क्रिकेट में मेंटर बनाया गया है।
Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय बदलाव का दौर चल रहा है। वकार यूनिस को हाल ही में पीसीबी का सलाहकार नियुक्त किया गया था। लेकिन इसके बाद उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया था। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। पीसीबी ने सोमवार को दिग्गज खिलाड़ियों मिस्बाह-उल-हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद, शोएब मलिक और वकार यूनिस को चैंपियंस कप घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली पांच टीमों का मेंटर नियुक्त किया।
खेल करियर जारी रखने के साथ बने रहेंगे मेंटर
पीसीबी के एक बयान के अनुसार इन सभी खिलाड़ियों (मिस्बाह-उल-हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद, शोएब मलिक और वकार यूनिस) को तीन साल के अनुबंध पर मेंटर नियुक्त किया गया है। सकलैन मुश्ताक नेशनल टीम के पूर्व मुख्य कोच हैं। मिस्बाह अल हक और वकार यूनिस नेशनल टीम के साथ भी कोचिंग कर चुके हैं। पीसीबी ने कहा कि मेंटर नियुक्त किए गए सभी पूर्व खिलाड़ियों का पहला टूर्नामेंट चैंपियंस वनडे कप होगा जो 12 से 29 सितंबर के बीच फैसलाबाद में खेला जाएगा।
पीसीबी ने अपने सभी टॉप खिलाड़ियों के लिए इस 50 ओवर के टूर्नामेंट में भाग लेना अनिवार्य कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी कोई वजह नहीं बताई है कि वकार यूनिस जो पीसीबी के सलाहकार थे। अब उस भूमिका में क्यों नहीं हैं और वह अब इसके बजाय मेंटर क्यों हैं। पीसीबी ने स्पष्ट किया है कि सरफराज अपना खेल करियर जारी रखने के साथ मेंटर की भूमिका भी निभाएंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट को होगा फायदा: मोहसिन नकवी
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हवाले से बताया गया है कि चैंपियंस कप टीमों के लिए मेंटर के रूप में पांच असाधारण चैंपियनों का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। ये व्यक्ति अपने साथ ढेर सारा क्रिकेट अनुभव, ज्ञान और विशेषज्ञता लेकर आते हैं। उस खेल के साथ, जिसे हम सभी प्यार करते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सभी फॉर्मेट में क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी की पहचान करने, विकसित करने में मदद करेगा। इससे पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम को फायदा तो होगा ही बल्कि घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट के बीच अंतर को पाटने में भी मदद मिलेगी।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें
जॉस बटलर का रिकॉर्ड ध्वस्त, अब इस खिलाड़ी ने किया नंबर 3 पर कब्जा
यशस्वी जायसवाल रह गए पीछे, अब ये बल्लेबाज बन गया नंबर वन