T20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, खुशी से झूम उठेगी बाबर की टीम
Pakistan Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। पीसीबी ने टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए एक कदम उठाया है।
Pakistan Cricket Team T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसे जानकर उनकी टीम के खिलाड़ी खुशी से झूम उठेंगे। बता दें, पाकिस्तान की टीम ने साल 2009 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। जिसके चलते पीसीबी ने टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए एक कदम उठाया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा ऐलान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने पर पाकिस्तान के हर खिलाड़ी को एक लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है। पाकिस्तान की टीम सोमवार को टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड और इंग्लैंड रवाना होगी और पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने रविवार को खिलाड़ियों के साथ लगभग दो घंटे बिताने के बाद यह घोषणा की।
पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने कही ये बात
पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने कहा कि ट्रॉफी उठाने की तुलना में पुरस्कार राशि का कोई महत्व नहीं है, उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम पाकिस्तान का झंडा फहराएगी। पीसीबी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए हर एक खिलाड़ी को 100,000 डॉलर का पुरस्कार देने की घोषणा की है। नकवी ने खिलाड़ियों से कहा कि देश को आप से बहुत उम्मीदें है और आपको उन उम्मीदों पर खरा उतरना होगा।
इंग्लैंड-आयरलैंड के खिलाफ खेलनी है सीरीज
पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलकर टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी करेगी। पाकिस्तान की टीम आयरलैंड के खिलाफ 10 मई से 14 मई तक टी20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद टीम 22 मई से इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे।
आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान T20I टीम :
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, इरफान खान नियाज, नसीम शाह, सईम अय्यूब, सलमान अली आगा, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उस्मान खान।
ये भी पढ़ें
प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंची KKR, प्लेऑफ के लिए जगह की लगभग पक्की
KKR ने सभी IPL टीमों को छोड़ा पीछे, LSG के खिलाफ किया सबसे बड़ा कमाल; पहली बार हुआ ऐसा