A
Hindi News खेल क्रिकेट PCB ने जारी किया नया प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट, पूर्व कप्तान को कर दिया बाहर

PCB ने जारी किया नया प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट, पूर्व कप्तान को कर दिया बाहर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने महिला खिलाड़ियों को लेकर नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया है। साल 2023 में पीसीबी ने 20 प्लेयर्स को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी थी, लेकिन टीम के प्रदर्शन को देखते हुए इस बार सिर्फ 16 खिलाड़ी नए कॉन्ट्रैक्ट में शामिल की गई हैं।

Pakistan Women Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY पीसीबी ने नए महिला प्लेयर कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को किया जारी।

पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार कुछ ना कुछ ऐसा घटित होता रहता है जो चर्चा का विषय बन जाता है। इस बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने अपने महिला खिलाड़ियों के नए प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को जारी किया है जिसमें कुछ चौंकाने वाले फैसले भी देखने को मिले हैं। पीसीबी ने पाकिस्तानी महिला टीम की पूर्व खिलाड़ी निदा डार को नए कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं दी है। इस बार पीसीबी के नए महिला प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट में सिर्फ 16 ऐसी खिलाड़ी हैं जिनको जगह मिली है, जिसके पीछे एक बड़ी वजह टीम का लगातार खराब प्रदर्शन भी माना जा रहा है। अक्टूबर महीने में यूएई में हुए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तानी महिला टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी।

निदा के अलावा इन प्लेयर्स को भी नहीं मिली जगह

पीसीबी की तरफ से जो नया प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट जारी किया गया है उसमें निदा डार के अलावा अनुभवी खिलाड़ी आलिया रियाज, सिदरा नवाज, अनोशा नसीर, इमान फातिमा और शावाल जुलफिकर को भी जगह नहीं मिली है। साल 2023 में ही पीसीबी ने 12 महीनों के लिए 20 खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध में जगह दी थी लेकिन इस बार यह संख्या कम हो गई। पीसीबी के एक सूत्र ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कहा कि हालिया प्रदर्शन और आईसीसी महिला भविष्य दौरा कार्यक्रम (2025-29) को देखते हुए इस नए करार को तैयार किया गया है, जिसमें हमने युवा खिलाड़ियों को शामिल करने का फैसला किया है।

मुनीबा अली और फातिमा सना को मिला प्रमोशन

पाकिस्तानी महिला टीम के नए प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट को देखा जाए तो टीम की मौजूदा कप्तान फातिमा सना को प्रमोशन मिला है जिसमें वह अब कैटेगिरी ए का हिस्सा हैं और इसके अलावा मुनीबा अली को भी प्रमोशन मिला है। इसके अलावा गुल फिरोजा और रामीन शमीम को भी कैटेगिरी डी में जगह मिली है। पीसीबी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को देखा जाए तो उसमें कैटेगिरी ए में फातिमा सना, मुनीबा अली, सिदरा अमीन हैं। कैटेगिरी बी में नशरा सुंधू, सादिया इकबाल। कैटेगिरी सी में डायना बेग, ओमैमा सोहेल। कैटेगिरी डी में गुलाम फातिमा, गुल फिरोजा, नजीहा अल्वी, रमीन शमीम, सदफ शमास, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तूबा हसन, उम्म ए हानी को जगह मिली है।

(PTI INPUTS)

ये भी पढ़ें

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए आई बुरी खबर, कप्तान के बाहर होने का मंडराया खतरा

हारिस रऊफ का ऑस्ट्रेलिया में गेंद से कहर जारी, T20I में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

Latest Cricket News