A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड की बराबरी से चूका श्रीलंकाई खिलाड़ी, सिर्फ इतने रह गया दूर

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड की बराबरी से चूका श्रीलंकाई खिलाड़ी, सिर्फ इतने रह गया दूर

World Cup: पुणे के मैदान पर अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम खिलाड़ी पथुम निसांका 45 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले उन्होंने पिछली चार पारियों में अर्धशतक लगाया था।

Pathum Nissanka- India TV Hindi Image Source : AP पथुम निसांका

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 30वां मैच पुणे के मैदान पर अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंकाई टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला है, जिसमें उनके ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसांका वर्ल्ड कप के इतिहास में एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए। निसांका का अब तक इस मेगा इवेंट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने इस मैच से पहले लगातार चार अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में वह अपना पचासा करने से सिर्फ चार रन से चूक गए।

कोहली और स्मिथ की बराबरी कर सकते थे निसांका

वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक सिर्फ दो ही खिलाड़ी लगातार पांच बार पचास या उससे अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब हो सके हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव ने साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में लगातार पांच बार ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। वहीं इसके बाद साल 2019 के वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने भी लगातार पांच अर्धशतकीय पारियां खेली थी। वहीं निसांका यदि अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा कर लेते तो वह भी कोहली-स्मिथ के साथ इस खास क्लब का हिस्सा बन जाते।

श्रीलंका के पास सेमीफाइनल में अभी भी पहुंचने का मौका

श्रीलंकाई टीम के लिए इस वर्ल्ड कप की शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें उन्हें अपने शुरुआती पांच में से तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान कप्तान दसुन शनाका भी चोटिल होने की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। हालांकि नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने चौथे मैच में जीत हासिल करने के साथ श्रीलंका ने पांचवें मैच में इंग्लैंड को मात दी और प्वाइंट्स टेबल में चार अंकों के साथ सीधे पांचवें स्थान पर पहुंच गई। टॉप-4 में श्रीलंका को जगह बनाने के लिए जहां अपने बाकी बचे सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी वहीं इसके अलावा दूसरे मैचों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।

ये भी पढ़ें

World Cup में कहर बरपा रहा ये घातक गेंदबाज, हर 17वीं गेंद पर करता है बल्लेबाज का शिकार

राशिद खान ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने चौथे अफगानिस्तानी खिलाड़ी

Latest Cricket News