A
Hindi News खेल क्रिकेट इस बल्लेबाज ने बाबर आजम को छोड़ दिया पीछे, शुभमन गिल की इस मामले में कर ली बराबरी

इस बल्लेबाज ने बाबर आजम को छोड़ दिया पीछे, शुभमन गिल की इस मामले में कर ली बराबरी

ENG vs SL: इंग्लैंड के खिलाफ मैच में श्रीलंका के एक स्टार खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इस प्लेयर ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया है और बाबर आजम को पीछे कर दिया है।

England vs Sri Lanka- India TV Hindi Image Source : GETTY England vs Sri Lanka

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका ने धमाकेदार अंदाज में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में श्रीलंका के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। श्रीलंका की वनडे वर्ल्ड कप में ये दूसरी जीत है और इस जीत के साथ ही श्रीलंका की टीम ने सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखाह है। इस मैच में श्रीलंका के एक स्टार खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इस प्लेयर ने बाबर आजम को पीछे कर दिया है और शुभमन गिल की बराबरी कर ली है।  

इस खिलाड़ी ने किया कमाल 

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक लगाया और टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 83 गेंदों में 77 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के लगाए हैं। वह वनडे वर्ल्ड कप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में लगातार चौथी बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है और कुमार संगाकारा की बराबरी कर ली है। संगाकारा ने वनडे वर्ल्ड कप 2015 में लगातार चार बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया था। 

विश्व कप में लगातार सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी: 
4 - कुमार संगकारा (2015)
4 - पथुम निसांका (2023)*
3 - चमारा सिल्वा (2007)
3 - रोशन महानामा (1992)
3 - अर्जुन रणतुंगा (1987-1992) 

पथुम निसंका इस साल बहुत ही अच्छी लय में हैं और इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाते ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में इस साल 1062 रन बना लिए हैं। वह इस साल वनडे क्रिकेट में हजार से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले शुभमन गिल ऐसा कर चुके हैं। गिल ने इस साल 1325 रन बनाए हैं। 

साल 2023 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी: 

शुभमन गिल- 1325 रन
पथुम निसंका- 1062 रन
रोहित शर्मा- 969 रन
विराट कोहली- 966 रन
आसिफ खान- 934 रन 

पथुम निसंका ने इस साल वनडे में 11 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है और उन्होंने शुभमन गिल की बराबरी कर ली है। गिल ने भी वनडे में इस साल 11 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है। वहीं पथुम ने बाबर आजम को पीछे कर दिया है। बाबर ने साल 2023 में 10 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है। जिस तरह की फॉर्म में वह चल रहे हैं वह आसानी से गिल को पीछे छोड़ सकते हैं। 

साल 2023 में वनडे में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी: 

11-शुभमन गिल
11- पथुम निसांका*
10- बाबर आजम
9- रोहित शर्मा
9-विराट कोहली

यह भी पढ़ें: 

IPL 2024 ऑक्शन के लिए हर टीम को हुआ बड़ा फायदा, पर्स में बढ़ गए इतने करोड़ रुपये

साउथ अफ्रीका की टीम इस वर्ल्ड कप में अपने ऊपर से चोकर्स का ठप्पा हटा पाएगी? जानें फैंस की राय

Latest Cricket News