वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर पैट कमिंस पहुंचे साबरमती रिवर फ्रंट, तस्वीरें हुई वायरल
पैट कमिंस वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ साबरमती रिवर फ्रंट पहुंचे। जहां उन्होंने क्रूज पर कई तस्वीरें खिंचवाई। अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस काफी खुश नजर आए। उन्होंने एक पल के लिए भी ट्रॉफी को अपने से अलग नहीं किया। कमिंस ट्रॉफी जीतने के एक दिन बाद यानी के सोमवार को अहमदाबाद के सबसे बड़े आकर्षण साबरमती रिवर फ्रंट पहुंचे। इस दौरान भी ट्रॉफी उनके साथ नजर आई। जहां उन्होंने रेस्तरां वाले क्रूज पर ट्रॉफी के साथ कई तस्वीरें खिंचवाईं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपने देश को रिकॉर्ड छठी आईसीसी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिताई।
कमिंस ने किया फोटोशूट
वनडे वर्ल्ड कप जीतने की अगली सुबह कमिंस आईसीसी के अधिकारियों के साथ साबरमती रिवरफ्रंट पर अक्षर रिवर क्रूज नामक एक तैरते रेस्तरां में पहुंचे। जहां उन्होंने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ फोटोशूट किया। इस क्रूज रेस्तरां को संचालित करने वाले निदेशक ने कहा कि यह हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है कि आईसीसी ने अपने आधिकारिक फोटोशूट के लिए साबरमती रिवरफ्रंट के इस प्रतिष्ठित स्थान को चुना। कमिंस ने क्रूज के ऊपरी डेक पर ट्रॉफी के साथ कई पोज दिए। इस मौके पर उन्हें कई तरह चीज खाने को मिली।
आईसीसी के ऑफिशियल फोटोग्राफर द्वारा खिंची गई कुछ तस्वीरों में पैट कमिंस को डेक पर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ खड़ा देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में पैट कमिंस के पीछे हाल ही बनाए गए अटल ब्रिज का शानदार नजारा दिख रहा है। कमिंस ने क्रूज पर एक इंटरव्यू भी किया। जहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस कहा कि यह एक शानदार जगह है। पैट कमिंस वहां के दृश्य से बहुत प्रभावित हुए। क्रूज के लोगों ने उन्हें रिवरफ्रंट और अटल ब्रिज के बारे में जानकारी दी।
पैट कमिंस के पसंद आया वहां का दृश्य
पैट कमिंस ने वहां का दृश्य देखकर बताया कि यह जगह ऑस्ट्रेलिया में स्थित सिडनी हार्बर से मिलती जुलती है। अगस्त 2022 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती नदी पर पैदल यात्रियों और साइकिल चालकों के लिए 300 मीटर लंबे अटल ब्रिज का उद्घाटन किया था। इसका नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा नेता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है। यह ब्रिज हाल के दिनों में अहमदाबाद का मुख्य आकर्षण बन गया है। दुनिया भर से लोग इसे देखने के लिए वहां आते हैं।
(पीटीआई)
यह भी पढ़ें
World Cup में मिली हार के बाद कहां गए रोहित-विराट? सामने आईं Photos
टीम इंडिया का IPL 2024 तक का पूरा शेड्यूल कर लीजिए नोट, जानिए कौन कौन सी हैं सीरीज