पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ रचा इतिहास, क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले पहले बॉलर
Pat Cummins: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पैट कमिंस ने कमाल का खेल दिखाया है। उन्होंने मैच में कुल 7 विकेट हासिल किए और टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बने रहे।
Pat Cummins Record Against India: पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 10 विकेट अपने नाम कर लिया है और सीरीज में बराबरी भी हासिल कर ली। पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रनों बड़ी जीत दर्ज की थी। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की बहुत किरकिरी हुई थी। अब ये जीत उसके लिए राहत देने वाली होगी। मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने दमदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।
दूसरी पारी में कमिंस ने हासिल किए 5 विकेट हॉल
पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में 12 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें दो विकेट हासिल किए। इसके बाद दूसरी पारी में तो उनका प्रदर्शन और निखरकर सामने आया। जब उन्होंने 14 ओवर फेंककर ही 5 विकेट झटक लिए। उनकी वजह से ही दूसरी पारी में भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई और सिर्फ 175 रनों पर सिमट गई। कमिंस की गेंदों का जवाब भारतीय बल्लेबाजों के पास नहीं था। उनके आगे इंडियन बैट्समैन नहीं टिक पाए और बुरी तरह से फ्लॉप रहे।
पैट कमिंस क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट, लिमिटेड ओवर्स और पिंक बॉल टेस्ट तीनों में ही 5 विकेट हॉल हासिल किया है। उनसे पहले ऐसा कोई भी नहीं कर पाया था। अब उन्होंने एडिलेड में हुए पिंक बॉल टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेकर ऐसा ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाया है।
भारत के खिलाफ पैट कमिंस का रिकॉर्ड:
टेस्ट- 60 विकेट, दो बार पांच विकेट हॉल
वनडे- 28 विकेट, एक बार पांच विकेट हॉल
डे-नाइट टेस्ट/पिंक बॉल टेस्ट- 14 विकेट, एक बार पांच विकेट हॉल
ट्रेविस हेड ने लगाया शतक
पैट कमिंस के अलावा दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने दमदार पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों में 140 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 17 चौके और चार छक्के लगाए। ये उनके टेस्ट करियर का 8वां शतक है। हेड दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट, लिमिटेड ओवर्स और पिंक बॉल टेस्ट में शतक लगाया है।
यह भी पढ़ें:
'हमारे पास वापसी के लिए अधिक समय नहीं'; एडिलेड टेस्ट हार पर रोहित के बयान ने सभी को चौंकाया
भारत की हार में सबसे बड़े विलेन बने 2 खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का किया बेड़ागर्क