इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बीच 26 मई को मुकाबला खेला जाएगा। पैट कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद की टीम ने इस सीजन के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम को 36 रनों से मात देने के साथ फाइनल में अपनी जगह को बनाया। पैट कमिंस को हैदराबाद टीम की फ्रेंचाइजी ने इस सीजन को लेकर हुए प्लेयर ऑक्शन के दौरान 19 करोड़ 50 लाख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था और उसके बाद टीम की कप्तानी भी सौंपी। हैदराबाद का इस सीजन मैदान पर धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। हैदराबाद टीम के फाइनल में पहुंचने के साथ अब कमिंस आईपीएल इतिहास में कप्तानों की एक खास लिस्ट का भी हिस्सा बन गए हैं।
आईपीएल में विदेशी कप्तान के तौर पर फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी
पैट कमिंस की कप्तानी में जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस सीजन का आगाज किया था तो उन्हें 4 रनों से पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इसके बाद हैदराबाद ने शानदार तरीके से वापसी करने के साथ पहले 7 मुकाबलों में से 5 को अपने नाम किया। इसके बाद उनकी जगह प्लेऑफ के लिए लगभग पक्की मानी जाने लगी थी। लीग स्टेज में हैदराबाद ने दूसरे नंबर पर रहते हुए खत्म किया था। हालांकि पहले क्वालीफायर मैच में उन्हें जरूर केकेआर के खिलाफ एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था। वहीं पैट कमिंस अब आईपीएल इतिहास में 9वें ऐसे विदेशी कप्तान बन गए हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया है।
आईपीएल इतिहास में विदेशी कप्तान के तौर पर फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी
शेन वॉर्न - राजस्थान रॉयल्स (साल 2008)
एडम गिलक्रिस्ट - डेक्कन चार्जर्स (साल 2009)
डेनियल विटोरी - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (साल 2011)
जॉर्ज बेली - किंग्स इलेवन पंजाब (साल 2014)
डेविड वॉर्नर - सनराइजर्स हैदराबाद (साल 2016)
स्टीव स्मिथ - राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स (साल 2017)
केन विलियमसन - सनराइजर्स हैदराबाद (साल 2018)
इयोन मोर्गन - कोलकाता नाइट राइडर्स (साल 2021)
पैट कमिंस - सनराइजर्स हैदराबाद (साल 2024)
ये भी पढ़ें...
T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सभी 20 टीमों का हुआ ऐलान, यहां देखें फुल स्क्वाड और रिजर्व प्लेयर्स
कोहली का RCB के एलिमिनेटर में हारने के बाद पहला पोस्ट, फैंस के लिए कही इमोशनल कर देने वाली बात
Latest Cricket News