पाकिस्तान ने पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 63 रनों से हराते हुए तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। कराची के नेशल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में विंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तान की ओर से महोम्मद रिजवान ने 78 और हैदरअली ने 68 रन की धमाकेदार पारी खेलते हुए टीम को 200 के स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 137 रनों पर ही ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम जूनियर ने 4 और शादाबा खान ने तीन विकेट लिए। सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 दिसंबर को इसी मैदान पर खेला जाना है।
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।
वेस्टइंडीज टीम: निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, डोमिनिक ड्रेक्स, शाई होप, अकील होसेन, ब्रैंडन किंग, गुडकेश मोटी, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर, रोवमैन पॉवेल।
Latest Cricket News