पाकिस्तान से मत कीजिए इस भारतीय खिलाड़ी की तुलना, जोंटी रोड्स ने धमकाया
टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी से सभी को इम्प्रेस किया।
एशिया कप और उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से सभी को इम्प्रेस करने वाले अर्शदीप सिंह मौजुदा दौर में टीम इंडिया के इकलौते बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने हाल ही में हुए वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी की। वर्ल्ड कप के दौरान अर्शदीप सिंह ने 15.60 की औसत और 7.80 की इकोनॉमी से 10 विकेट लिए। उनकी गेंदबाजी देख हर कोई उन्हें महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम के साथ तुलना करने लगा। इस पर साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने अपनी राय रखी है।
क्या बोले जोंटी रोड्स
जोंटी रोड्स का मानना है कि अर्शदीप सिंह ने क्रिकेटर के रूप में जबर्दस्त प्रगति की है और उनमें बेजोड़ क्षमता है लेकिन वसीम अकरम के साथ उनको कम्पेयर करना उन पर दबाव डाल सकता है। रोड्स ने एक कार्यक्रम के दौरान प्रेस से बात करते हुए कहा कि, ‘‘मुझे लगता है कि स्विंग के सुल्तान महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम से तुलना से वह काफी दबाव में आ जाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अर्शदीप ने निश्चित तौर पर पिछले दो साल में प्रगति की है और अन्य भारतीय तेज गेंदबाजों के साथ भी ऐसा ही है। आप बुमराह को देखिए और उसने इतनी तेजी से प्रगति की और अर्शदीप ने भी ऐसा की किया, वह युवा तेज गेंदबाज है। वह सीखने और आपकी बातें सुनने को तैयार रहता है और कड़ी मेहनत करते हैं।’’
साउथ अफ्रीका के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, ‘‘वह गेंद को स्विंग कराते हैं और डेथ ओवरों में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है। वह पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करते हैं, गेंद पर उसका अच्छा नियंत्रण है और वसीम अकरम की तरह अराउंड द विकेट गेंदबाजी प्रभावी तरीके से कर सकते हैं।’’
IPL में अर्शदीप के साथ रहे हैं रोड्स
आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के फिल्डिंग कोच के रूप में अर्शदीप के साथ काम कर चुके रोड्स का मानना है कि इस युवा तेज गेंदबाज में काफी क्षमता है। लगातार दो टी20 विश्व कप में निराशा के बाद भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों के सीनियर खिलाड़ियों की जगह लेने की उम्मीद है। यह पूछने पर कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को किन खिलाड़ियों पर निवेश करना चाहिए , रोड्स ने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड गई टीम के खिलाड़ी काफी युवा हैं जिन पर बीसीसीआई को निवेश करना चाहिए। इसके अलावा कुछ और शानदार खिलाड़ी मौके मिलने का इंतजार कर रहे हैं।’’
भारत का न्यूजीलैंड दौरा
शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जबकि शुभमन गिल, उमरान मलिक, इशान किशन और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा। रोड्स ने कहा कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का काफी फायदा मिला है। उन्होंने साथ ही टी10 प्रारूप का पक्ष लेते हुए कहा कि यह ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों जैसी बहु खेल प्रतियोगिताओं के लिए अच्छा प्रारूप है।