एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, एकसाथ दो खिलाड़ियों ने लिया रिटायरमेंट
पाकिस्तान की मेजबानी में साल 2023 में एशिया कप का आयोजन होना है। इसके अलावा भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हिस्सा लेने पर अभी भी सस्पेंस है।
पाकिस्तान की मेजबानी में 31 अगस्त से एशिया कप 2023 की शुरुआत होनी है। वहीं 5 अक्टूबर से टीम भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा ले सकती है। इन दो बड़े टूर्नामेंट से पहले रविवार को पाकिस्तान के दो इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने एकसाथ रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान क्रिके बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए इन दोनों खिलाड़ियों का धन्यवाद अदा किया और उनके रिटायरमेंट की जानकारी दी। पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने ट्वीट में बताया कि तेज गेंदबाज एहसान आदिल और ऑलराउंडर हम्माद आजम ने क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है।
कैसा रहा दोनों क्रिकेटर्स का इंटरनेशनल रिकॉर्ड?
एहसान आदिल ने अपना टेस्ट डेब्यू फरवरी 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचूरियन में किया था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए दो ही टेस्ट मैच खेले जिसमें पांच विकेट उनके नाम दर्ज हैं। वहीं 2015 तक आदिल ने पाकिस्तान के लिए 6 वनडे इंटरनेशनल भी खेले जिसमें चार विकेट उनके नाम दर्ज हैं। आपको बता दें कि आदिल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2012 में पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद नेशनल टीम में जगह बनाई थी। उन्होंने 67 फर्स्ट क्लास मैचों में 245 विकेट, 67 लिस्ट ए मैचों में 98 विकेट और 68 टी20 मैचों में 86 विकेट मार्च 2012 से अक्टूबर 2021 तक झटके थे।
वहीं ऑलराउंडर हम्माद आजम ने पाकिस्तान के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप साल 2010 में खेला था। उन्होंने 11 वनडे इंटरनेशनल पाकिस्तान के लिए खेलते हुए दो विकेट लिए थे और 80 रन बनाए थे। इसके अलावा पांच टी20 इंटरनेशनल भी उन्होंने 2011 से 2015 तक पाकिस्तान के लिए खेले। उनके घरेलू क्रिकेट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दिसंबर 2008 से जून 2021 तक उन्होंने 107 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 4953 रन बनाए और 186 विकेट झटके। इसके अलावा 114 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 2362 रन और 91 विकेट दर्ज हैं। 98 टी20 में भी उन्होंने 1361 रन बनाते हुए 75 विकेट अपने नाम किए।
पाकिस्तान के वर्ल्ड कप खेलने पर सस्पेंस
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एशिया कप अपनी मेजबानी में खेलने के बाद वर्ल्ड कप में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इस पर फैसला करने के लिए विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी भारत में उन सभी वेन्यू का जायजा लेगी जहां पाकिस्तान के मुकाबले होने हैं। इसके अलावा सभी पहलुओं की जांच के बाद यह कमेटी अपना फैसला प्रधानमंत्री को सौंपेगी। फिर प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ जो पीसीबी के संरक्षक हैं वह इस पर फैसला करेंगे कि पाकिस्तान की नेशनल टीम भारत जाएगी या नहीं।