A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान में 18 साल बाद इस देश की टेस्ट टीम ने रखा कदम, आखिरी बार 2006 में खेला था मैच

पाकिस्तान में 18 साल बाद इस देश की टेस्ट टीम ने रखा कदम, आखिरी बार 2006 में खेला था मैच

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए एक टीम 18 सालों के बाद वहां पहुंची है। इस टीम ने आखिरी बार साल 2006 में पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेला था। ऐसे में यह सीरीज ऐतिहासिक होने वाली है।

Pakistan Cricket- India TV Hindi Image Source : GETTY पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान की टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इसी बीच एक टीम पाकिस्तान पहुंच गई है। इस टीम ने काफी लंबे समय के बाद पाकिस्तान में कदम रखा है। यह टीम कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 18 साल बाद पाकिस्तान में अपनी पहली टेस्ट सीरीज के लिए सोमवार को इस्लामाबाद पहुंची। इससे पहले, वेस्टइंडीज ने 2006 में पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज के लिए दौरा किया था, लेकिन उसके बाद से उन्होंने दो बार पाकिस्तान का दौरा किया, लेकिन दोनों ही बार ODI और T20 सीरीज खेली गई है। यह दौरा वेस्टइंडीज के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उनकी पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट में वापसी को दर्शाता है।

इस दिन से खेला जाएगा पहला मैच

वेस्टइंडीज टीम इस बार पाकिस्तान शाहीन्स (पाकिस्तान की ए टीम) के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी, जो 10 जनवरी से इस्लामाबाद में शुरू होगा। इसके बाद, 17 जनवरी से मुल्तान में इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 25 जनवरी से मुल्तान में ही होगा।

आखिरी स्थान से बचना चाहेगी दोनों टीम

यह टेस्ट सीरीज ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र का हिस्सा है, लेकिन इस मुकाबले से फाइनल की तस्वीरों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। दोनों ही टीमें WTC अंक तालिका में निचले स्थान पर हैं। यह सीरीज उनके लिए अंतिम मौका होगी, जिससे वे अपनी स्थिति को सुधार सकते हैं। इस साल WTC 2023-25 के चक्र का समापन होने वाला है, इसलिए यह दोनों टीमों के लिए अंक हासिल करने का आखिरी अवसर होगा। यह श्रृंखला दोनों देशों के क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है, और वेस्टइंडीज के लिए पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट के लिए वापसी का संकेत है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला खास होगा, क्योंकि वे अपने खेल को सुधारने और आगामी WTC चक्र के लिए जरूरी अंक जुटाने के लिए तैयार हैं।

वेस्टइंडीज का स्क्वाड:  क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक अथानाजे, कीसी कार्टी, जोशुआ दा सिल्वा, जस्टिन ग्रीव्स, कावेम हॉज, टेविन इमलाच, आमिर जंगू, मिकाइल लुईस, गुडाकेश मोटी, एंडरसन फिलिप, केमार रोच, जेडन सील्स, केविन सिंक्लेयर और जोमेल वारिकन।

यह भी पढ़ें

IND vs ENG: कड़ाकेदार होगी भारत बनाम इंग्लैंड T20 सीरीज, ये आंकड़े देख आपको भी होगा यकीन

टीम इंडिया की कप्तान को अगली सीरीज में भी नहीं मिला मौका, इस कारण से किया गया बाहर

Latest Cricket News