A
Hindi News खेल क्रिकेट SA vs PAK: पाकिस्तान की टीम को लगा बड़ा झटका, मैदान से सीधे स्ट्रेचर पर अस्पताल भेजा गया खिलाड़ी

SA vs PAK: पाकिस्तान की टीम को लगा बड़ा झटका, मैदान से सीधे स्ट्रेचर पर अस्पताल भेजा गया खिलाड़ी

SA vs PAK: पाकिस्तान टीम के युवा बाएं हाथ के खिलाड़ी सैम अयूब साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन के मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के पहले दिन फील्डिंग करते समय अपने एंकल को चोटिल कर बैठे, जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर की मदद से सीधे अस्पताल लेकर जाया गया।

Saim Ayub- India TV Hindi Image Source : AP सैम अयूब: केपटाउन टेस्ट में एंकल चोटिल होने के बाद भेजे गए सीधे अस्पताल

SA vs PAK Cape Town Test Match: पाकिस्तान की टीम अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर है जहां पर वह केपटाउन के मैदान पर 3 जनवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही है। इस मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है, जिसमें पाकिस्तानी टीम को मैच शुरू होने के साथ फील्डिंग के दौरान एक बड़ा झटका सैम अयूब के रूप में लगा जो अपने टखने को चोटिल कर बैठे, जिसके चलते उन्हें मैदान से स्ट्रेचर की मदद से बाहर लेकर जाया गया। अयूब का अब इस मुकाबले में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है जो पाकिस्तान टीम के एक बड़ा झटका भी है क्योंकि अब तक इस दौरे पर उनका बल्ले से प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला है।

टखना मुड़ने के बाद अयूब दर्द से लगा कराहने

साउथ अफ्रीका टीम की पहली पारी में 7वें ओवर के दौरान जब अब्बास की गेंद पर सैम अयूब ने गेंद को रोकने के लिए डाइव लगाई, इस दौरान उनका टखना मुड़ गया और वो दर्द से बुरी तरह मैदान पर ही तड़पने लगे। इसके तुरंत बाद अयूब को दर्द में देखते हुए पाकिस्तानी टीम के फीजियो दौड़ लगाते हुए उनके पास पहुंचे जिसमें उन्हें खड़ा करने की कोशिश की गई लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सके और इसके बाद अयूब को स्ट्रेचर की मदद से मैदान से बाहर लेकर जाया गया जिसमें स्कैन के लिए उन्हें सीधे अस्पताल भेजा गया। सैम अयूब की चोट को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनका टखना टूट गया है जिसे ठीक कराने के लिए उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ सकती है। वहीं अब उनका इस मुकाबले में आगे हिस्सा लेना भी काफी मुश्किल दिख रहा है।

रिकेलटन ने संभाली अफ्रीका की पारी

केपटाउन टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत की थी जिसमें 61 के स्कोर तक टीम ने कोई भी विकेट नहीं गंवाया था, वहीं इसके बाद लंच से ठीक पहले उन्होंने तीन विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद रेयान रिकेलटन जो ओपनिंग में उतरे थे उन्हें कप्तान टेम्बा बावूमा का साथ मिला और दोनों ने मिलकर ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि एक बड़े स्कोर की तरफ भी लेकर जाने का काम किया। रिकेलटन के बल्ले से शानदार शतकीय पारी भी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें

भारतीय खिलाड़ी ने कर दिया अचानक संन्यास का ऐलान, 38 साल की उम्र में लिया बड़ा फैसला

रोहित शर्मा और विराट कोहली ही नहीं, इस खिलाड़ी पर भी BCCI को जल्द लेना होगा फैसला

Latest Cricket News