पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को किया चारोखाने चित्त, 43 साल बाद हुआ ये करिश्मा
पाकिस्तान ने आज एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज भी बराबरी पर आ गई है।
Australia vs Pakistan ODI: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज दो मैचों के बाद अब बराबरी पर आ गई है। दोनों टीमों ने एक एक मैच जीत लिया है, अब तीसरे और आखिरी मुकाबले से तय होगा कि कौन सी टीम सीरीज अपने नाम करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से ये सीरीज काफी अहम होने जा रही है। इस बीच पाकिस्तान ने जो करिश्मा आज किया है, इससे पहले कभी नहीं हुआ था। टीम ने अपना अब से करीब 43 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट की ये सबसे बड़ी जीत है। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिए गए एक छोटे से स्कोर को 141 बॉल शेष रहते केवल एक ही विकेट खोकर हासिल कर लिया। यानी पाकिस्तान को पूरे 9 विकेट से जीत मिली है। इससे पहले पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर साल 1981 में 6 विकेट से हराया था, ये मुकाबला सिडनी में खेला गया था। ये उसकी विकेट के हिसाब से सबसे बड़ी जीत थी। वहीं अगर गेंद शेष रहते हुए जीत की बात की जाए तो साल 2022 में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को लाहौर में 73 बॉल शेष रहते मात दी थी। यानी अब दोनों मामलों में ये पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत हो गई है।
बुरी तरह से फ्लॉप रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 163 रन ही बनाए थे। टीम के सभी विकेट गिर गए थे और कंगारू टीम केवल 35 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई। यानी पाकिस्तान के सामने केवल 164 रनों का ही लक्ष्य था। जिसे टीम ने केवल 26.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस मैच में पाकिस्तान की खास बात ये रही कि पहले गेंदबाजों ने अपना काम बाखूबी अंजाम दिया और जब बल्लेबाजों की बारी आई, तो उन्होंने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया।
सलामी बल्लेबाज सैम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक के बीच पहले विकेट के लिए 137 रनों की पार्टनरशिप हुई। टीम की जीत की आधारशिला तो यहीं पर रख दी गई थी। सैम अयूब ने आउट होने से पहले 71 बॉल पर 82 रनों की शानदार पारी खेली। इसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। वहीं अब्दुल्लाह शफीक 69 बॉल पर 64 रन बनाकर आखिरी तक नाबाद रहे। उन्होंने चार चौके और 3 छक्के लगाए। आखिरी में आए पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 20 बॉल पर 15 रन बनाए। उन्होंने सिक्स लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें
ऐसे कौन खेलता है भाई, केएल राहुल अजीबो गरीब तरीके से आउट, ये देखिए VIDEO
शर्मनाक ऑस्ट्रेलिया, टूट गया 34 साल पुराना घटिया रिकॉर्ड, पाकिस्तान के सामने खड़े कर दिए हाथ