Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 अब अपने सुपर-4 मुकाबलों में आ पहुंचा है। ग्रुप ए से टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तानी टीम ने क्वालीफाई किया है। सुपर 4 के सबसे पहले मैच में पाकिस्तानी टीम का सामना बांग्लादेश से होना है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी कि पीसीबी ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने अहम मुकाबले से पहले अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। टीम से एक स्टार खिलाड़ी को इस मैच से बाहर कर दिया है।
इन खिलाड़ियों को मिली जगह
बांग्लादेश के खिलाफ बाबर आजम की कप्तानी में उपकप्तान शादाब खान, ओपनर फखर जमां और इमाम उल हक को शामिल किया गया है। इसके अलावा आगा सलमान और इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद रिजवान जैसे स्टार खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में शामिल हैं। टीम से स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज को बाहर कर दिया गया है।
इस तेज गेंदबाज की हुई एंट्री
बांग्लादेश के खिलाफ अहम मुकाबले के लिए पाकिस्तानी टीम में फहीम असरफ की एंट्री हुई है। इसके अलावा पाकिस्तानी टीम की तेज गेंदबाजी तिकड़ी नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ की जोड़ी एक बार से एक्शन में नजर आएगी। बता दें कि ग्रुप ए में पाकिस्तानी टीम ने पहले मैच में नेपाल को बुरी तरह हराने के बाद पाकिस्तानी टीम ने भारत के खिलाफ बारिश के चलते एक ड्रॉ मुकाबला खेला।
बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (वाइस कैप्टन), फखर जमां, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम असरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ।
Latest Cricket News