A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान क्रिकेट टीम की होगी मेजर सर्जरी, इन पर गिर सकती है गाज

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की होगी मेजर सर्जरी, इन पर गिर सकती है गाज

टी20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान के लिए खत्म हो गया है, अब पीसीबी की ओर से कुछ सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। यानी कुछ प्लेयर्स की जगह पर भी खतरा मंडरा रहा है।

pakistan Cricket team - India TV Hindi Image Source : GETTY पाकिस्तान क्रिकेट टीम की होगी मेजर सर्जरी

Pakistan Cricket Team T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना आखिरी मैच खेल लिया है। पाकिस्तान ने आयरलैंड को हराकर एक और जीत तो दर्ज कर ली, लेकिन इससे पहले ही टीम की छुट्टी हो चुकी थी, लिहाजा ये पाकिस्तान का इस साल का आखिरी मुकाबला साबित हुआ। पाकिस्तान की टीम जब यूएसए और भारत से हारी, उसके बाद ही पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने साफ कर दिया था कि टीम की मेजर सर्जरी की जाएगी। यानी बहुत सारे बड़े उलटफेर हो सकते हैं। चलिए जरा समझने की कोशिश करते हैं कि पाकिस्तान के ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं, जिन पर टी20 वर्ल्ड कप के बाद गाज गिर सकती है। 

मोहम्मद रिजवान किया निराश 

पाकिस्तान के विकेट कीपर बल्लेबाज और बाबर आजम के करीबी माने जाने वाले मोहम्मद रिजवान निशाने पर आ सकते हैं। मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के लिए पारी का आगाज करते हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट हमेशा से सवालों के घेरे में रहा है। भारत के खिलाफ मैच में जब तक रिजवान क्रीज पर थे, तब तक पाकिस्तानी टीम मुकाबले में जिंदा थी। लेकिन एक अटपटा स्ट्रोक खेलकर वे आउट हो गए और इसके बाद वहीं से पाकिस्तानी टीम पिछड़ती चली गई और मैच हार गई। इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में रिजवान ने तीन मैच खेलकर केवल 93 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 88.57 का रहा। उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी आया। हो ना हो वे निशाने पर अब ले लिए जाएं। 

शादाब खान रहे बुरी तरह से फ्लॉप 

शादाब खान को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। वैसे तो वे ऑलराउंडर के रूप में टीम में खेलते हैं, लेकिन ना तो वे गेंदबाजी से कुछ कर पा रहे हैं और ना ही बल्लेबाजी में ही उनसे कुछ हो रहा है। शादाब ने इस साल के टी20 वर्ल्ड कप की दो​ पारियों में 44 रन ही बनाए हैं। उनके बल्ले से एक चौका और तीन छक्के ही आए। यूएसए के खिलाफ पाकिस्तानी टीम जो मैच हारी थी, उसमें उन्होंने तीन ओवर में 27 रन खर्च कर दिए थे। इतना ही नहीं खराब ​फील्डिंग और फिटनेस को लेकर भी शादाब पर सवाल उठते रहे हैं और अब और ज्यादा होंगे। इसके बाद उनकी टीम में जगह बन पाना मुश्किल ही नजर आ रहा है। 

मोहम्मद आमिर की भी छुट्टी करीब करीब पक्की 

पाकिस्तान ने मोहम्मद आमिर को इस उम्मीद के साथ टी20 वर्ल्ड कप में मौका दिया था कि वे कुछ कमाल करेंगे। वे पहले ही रिटायर हो चुके थे, लेकिन वर्ल्ड कप के लिए वापस बुलाया गया, लेकिन वे कुछ भी ऐसा नहीं कर पाए, जिससे पाकिस्तानी टीम को फायदा मिला हो। उन्होंने इस टूर्नामेंट में तीन मैच खेलकर 5 विकेट लिए। लेकिन मजे की बात ये ​है कि पीसीबी ने उनकी वापसी केवल टी20 वर्ल्ड कप के लिए ही कराई थी। अगर वे कुछ कमाल कर पाते हैं और अपनी टीम को सुपर 8 में पहुंचा देते तो भले ही उनके आगे खेलते रहने पर चर्चा की जा सकती थी, लेकिन अब ऐसा होता हुआ शायद ना आए। मोहम्मद आमिर का भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद अपनी टीम के लिए सफर खत्म हो सकता है। 

यह भी पढ़ें 

टीम इंडिया का सेमीफाइनल तक का रास्ता साफ! बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ कैसा है रिकॉर्ड

T20 World Cup 2024: सुपर-8 की सभी टीमें हो गईं तय, भारत का इन 3 टीमों से होगा मैच; जानिए पूरा शेड्यूल

Latest Cricket News