A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान-न्यूजीलैंड को इस तरह से मिल सकती है एंट्री, बचा सिर्फ एक रास्ता

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान-न्यूजीलैंड को इस तरह से मिल सकती है एंट्री, बचा सिर्फ एक रास्ता

खराब प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में नहीं पहुंच पाई हैं। दोनों टीमों ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक सिर्फ एक-एक मैच ही जीता है।

New Zealand And Pakistan Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY New Zealand And Pakistan Cricket Team

T20 World Cup 2026 Qualification: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। दोनों टीमें के लिए टी20 वर्ल्ड कप किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है, जिसे वह हर हाल में भूलना चाहेंगी। टीम सुपर-8 में भी नहीं पहुंच पाई। दोनों टीमों के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। लेकिन दोनों टीमों के पास टी20 वर्ल्ड कप 2026 में क्वालीफाई करने का एक रास्ता बचा हुआ है। 

T20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और श्रीलंका हैं मेजबान

T20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की धरती पर होना है। मेजबान होने की वजह से दोनों ही टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में पहुंचने वाली सभी टीमें (भारत, अन्य सात) डायरेक्ट टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लेंगी। यानी श्रीलंका को मिलाकर कुल 9 टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह पक्की कर लेंगी। इसके अलावा तीन टीमें जो 30 जून, 2024 तक ICC की T20I रैंकिंग में टॉप पोजीशन पर होंगी। वह भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाएंगी। यहां पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के लिए मौका बन रहा है। 

ICC T20 Rankings से कर सकती हैं क्वालीफाई 

मौजूदा आईसीसी टी20 रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम छठे नंबर पर मौजूद है। वहीं पाकिस्तानी टीम सातवें नंबर पर काबिज है। आईसीसी टी20 रैंकिंग के टॉप-10 में कोई भी ऐसी टीम नहीं है, जो इनका खेल बिगाड़ सके और 30 जून तक इन टीमों के टॉप-10 में ही रहने की उम्मीद हैं। ऐसे में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें रैंकिंग के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं। 

सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी हैं पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें 

मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तानी टीम ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को दो में हार मिली है। पाकिस्तानी टीम को अपने शुरुआती मुकाबले में अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में हार झेलनी पड़ी। इसके बाद भारतीय टीम ने उसे 6 रनों से पटखनी दी। इन दोनों हार से पाकिस्तानी टीम उबर नहीं पाई। 

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड को अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 84 रनों से मात मिली थी। वहीं दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने 13 रनों से हराया था। टीम ने युगांडा के खिलाफ मैच जीतकर जरूर वापसी की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कीवी टीम को अफगानिस्तानी टीम से मिली हार भारी पड़ गई और वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई। 

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के मैच जीतते ही इस टीम की खुली किस्मत, सीधे सुपर-8 के लिए किया क्वालीफाई; हो गया फायदा

T20 वर्ल्ड कप के बीच में ही इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, खेल लिया करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच

Latest Cricket News