गाजा के आतंकियों के समर्थन में खड़े हुए पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान, सोशल मीडिया पर गदर
Mohammad Rizwan on Gaza : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाकर मैच जिताने वाले पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने सोशल मीडिया पर ऐसी बात लिख दी है, जिससे वे सवालों के घेरे में आ गए हैं। वे गाजा के आतंकियों का समर्थन कर रहे हैं।
Mohammad Rizwan on Gaza : पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस वक्त भारत में है। आईसीसी वनडे विश्व कप चल रहा है। सभी टीमें अपने अपने मुकाबले खेल रही हैं। पाकिस्तानी टीम करीब 7 साल के लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट खेलने भारत आई है। इस बीच पाकिस्तानी टीम अपने दो मैच खेल चुकी है और दोनों में उसे जीत मिली है। श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने गाजा के आतंकियों का समर्थन सोशल मीडिया पर खुलेआम कर दिया है। उन्होंने तो अपना शतक भी आतंकियों के डेडिकेट कर दिया। इसके बाद से लगातार मोहम्मद रिजवान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है और वे निशाने पर आ गए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे मोहम्मद रिजवान, जड़ा शानदार शतक
मोहम्मद रिजवान श्रीलंका के खिलाफ उस वक्त खेलने के लिए मैदान में उतरे, जब टीम पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। पहले सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक सस्ते में आउट हो गए और इसके बाद कप्तान बाबर आजम भी छोटे से स्कोर के बाद पवेलियन लौट गए। इसके बाद मोर्चा संभाला अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान ने। एक असंभव के दिख रहे टारगेट तक पाकिस्तानी टीम पहुंच गई और वो भी करीब दो ओवर शेष रहते। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 344 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने 48.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर इस टागरेट को अचीव कर लिया। पाकिस्तान ने चार विकेट से इस मैच कों अपने नाम कर लिया। मोहम्मद रिजवान ने 121 गेंदों पर 131 रन की पारी खेली। इसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
मोहम्मद रिजवान ने सोशल मीडिया पर किया गाजा के आतंकियों का समर्थन
मैच के अगले दिन यानी आज बुधवार को सुबह करीब 12 बजे मोहम्मद रिजवान ने एक सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा है कि यह गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए था। जीत में योगदान देकर खुश हूं। इसे आसान बनाने के लिए पूरी टीम और विशेष रूप से अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को श्रेय। अद्भुत आतिथ्य और समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का बहुत आभारी हूं। बाकी बातें तो ठीक हैं, लेकिन पहली ही लाइन में रिजवान ने ऐसी बात लिख दी है, जिसका समर्थन नहीं किया जा सकता। रिजवान ने उन एक तरह से उन आतंकियों का समर्थन किया है, जिन्होंने अभी हाल ही में इजराइल पर हमला किया और सैकड़ों की संख्या में मासूमों की जान ले ली।
हमास और इजराइल के बीच छिड़ी है जंग
रिजवान ने जिन गाजा के लोगों का समर्थन किया है, उस पर पूरी तरह से हमास का कब्जा है, जिसे एक आतंकी संगठन कहा जाता है। हमास के संस्थापक माने जाने वाले मोहम्मद दइफ को इस वक्त आतंकी घोषित किया जा चुका है और उस पर इनाम भी है। ऐसे में एक आतंकी संगठन का समर्थन कर न जाने रिजवान ने भूल कर दी है या फिर उन्होंने जानबूझ कर ये किया है, ये कहना मुश्किल है। लेकिन इस तरह की बात लिखकर मोहम्मद रिजवान सवालों के घेरे में तो आ ही गए हैं।
आईसीसी का ये है नियम
मोहम्मद रिजवान ने जो कुछ भी किया है, वो आईसीसी के नियमों के भी खिलाफ है। आईसीसी की ओर से सख्त दिशा निर्देश हैं कि किसी भी खिलाड़ी को उन संदेशों के लिए अनुमोदन नहीं दिया जाएगा जो कि राजनीतिक, धार्मिक या नस्लीय गतिविधियों या कारणों से संबंधित हैं। ऐसे किसी भी संदेश को मंजूरी दी गई है या नहीं यह निर्धारित करने में आईसीसी का अंतिम अधिकार होगा। नियमों के देखकर साफ पता लग रहा है कि रिजवान ने नियमों का उल्लंघन किया है। देखना होगा कि क्या आईसीसी इस पूरे मामले को लेकर कोई कदम उठाता है।
मोहम्मद रिजवान ने जो कुछ भी किया है, वो आईसीसी के नियमों के भी खिलाफ है। आईसीसी की ओर से सख्त दिशा निर्देश हैं कि किसी भी खिलाड़ी को उन संदेशों के लिए अनुमोदन नहीं दिया जाएगा जो कि राजनीतिक, धार्मिक या नस्लीय गतिविधियों या कारणों से संबंधित हैं। ऐसे किसी भी संदेश को मंजूरी दी गई है या नहीं यह निर्धारित करने में आईसीसी का अंतिम अधिकार होगा। नियमों के देखकर साफ पता लग रहा है कि रिजवान ने नियमों का उल्लंघन किया है। देखना होगा कि क्या आईसीसी इस पूरे मामले को लेकर कोई कदम उठाता है।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
ICC Rankings : मोहम्मद सिराज को जोर का झटका, शाहीन अफरीदी को भी नुकसान
ICC Rankings : बाबर आजम को भारी नुकसान, विराट कोहली को जबरदस्त फायदा