PAK vs SA 1st T20I: मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने पहुंची पाकिस्तानी टीम को पहले ही मुकाबले में 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद डेविड मिलर की बेहतरीन 82 रनों की पारी के दम पर उन्होंने 20 ओवर्स में 183 रन बना दिए। वहीं इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 20 ओवर्स में 172 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। पाक कप्तान रिजवान ने जरूर 74 रनों की पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके।
रिजवान की धीमी पारी बनी पाकिस्तानी टीम की हार का कारण
डरबन के मैदान पर जब पाकिस्तान की टीम 184 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो कप्तान मोहम्मद रिजवान ने एक छोर से पारी को संभालने का जिम्मा उठाया, लेकिन दूसरे छोर पर उनके साथ बल्लेबाजी करने उतरे बाबर आजम अपना खाता तक खोलने में कामयाब नहीं हो सके। वहीं सैम अयूब ने जरूर 31 रनों की पारी खेलने के साथ कप्तान रिजवान का साथ जरूर दिया लेकिन इसके अलावा कोई दूसरा खिलाड़ी रिजवान का साथ देने में कामयाब नहीं हो सका। हालांकि रिजवान की पारी भी पाकिस्तानी टीम की हार का एक बड़ा कारण हैं, जिसमें वह 62 गेंदों को खेलने के बाद भी सिर्फ 74 रन ही बना सके, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 119 का देखने को मिला। अफ्रीका की तरफ से उन्हें जीत दिलाने में जॉर्ड लिंडे की गेंदबाजी ने अहम भूमिका अदा की जिसमें वह अपने 4 ओवर्स में 4 विकेट लेने में कामयाब रहे।
मिलर-लिंडे की बल्लेबाजी के आगे फीके पड़ गए पाकिस्तानी गेंदबाज
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका टीम की पारी को लेकर बात की जाए तो उन्होंने भी 10 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा दिए थे। यहां से एक छोर से डेविड मिलर ने पारी को संभाला और रनों की गति तेज रखने का काम किया। वहीं इसके अलावा जॉर्ज लिंडे के बल्ले से भी 24 गेंदों में 48 रनों की पारी देखने को मिली। लिंडे को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। अब सीरीज का दूसरा टी20 मैच सेंचुरियन के मैदान पर 13 दिसंबर से खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
टॉस होने से पहले ही खिलाड़ी पर ICC ने लगाया फाइन, नहीं मानी थी अंपायर की ये बात
लियोनल मेसी 17 सालों के बाद इस टीम से हुए बाहर, आखिरकार टूट गया ये महारिकॉर्ड
Latest Cricket News