पाकिस्तानी टीम के लिए साल 2024 अब तक काफी खराब रहा है, जिसमें उन्हें लगातार शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। साल के अंत में साउथ अफ्रीका के दौरे पर पहुंची पाकिस्तानी टीम के लिए अभी तक टी20 सीरीज के शुरुआती दोनों ही मुकाबले बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहे। इस सीरीज के पहले मैच में जहां बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा तो दूसरे मैच में गेंदबाजों ने टीम की लुटिया को डुबो दिया। सेंचुरियन के मैदान पर खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तानी टीम ने 206 रनों का स्कोर बनाया था, जिसे साउथ अफ्रीका की टीम ने सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 19.3 ओवर्स में हासिल कर लिया।
पहली बार टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान नहीं कर पाई 200 या उससे अधिक रनों का बचाव
टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में एक ऐसी हार का सामना करना पड़ा जिसकी उन्होंने उम्मीद भी नहीं की थी। इस फॉर्मेट की बेहतरीन टीमों में से एक मानी जाने वाली पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले से पहले कोई भी टीम 200 या उससे अधिक के टारगेट का पीछा करते हुए जीत हासिल करने में कामयाब नहीं हुई थी, लेकिन अफ्रीका ने उनके इस घमंड को दूसरे टी20 मैच में जीत के साथ चकनाचूर कर दिया। पाकिस्तान ने इस मुकाबले से पहले 8 बार टी20 इंटरनेशनल में विरोधी टीम को 200 या उससे अधिक का टारगेट दिया था और सभी में जीतने में कामयाब रही थी, लेकिन 9वीं बार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की टीम के नाम था, जिन्होंने साल 2020 में 195 रनों के टारगेट को हासिल किया था।
शाहीन और हारिस रऊफ की गेंदबाजी ने किया सबसे ज्यादा निराश
सेंचुरियन के मैदान पर पाकिस्तानी टीम की तरफ से बल्लेबाजी में युवा खिलाड़ी सैम अयूब के बल्ले से शानदार नाबाद 98 रनों की पारी देखने को मिली, इसके अलावा बाबर आजम भी 31 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे थे। वहीं गेंदबाजी में सभी को उम्मीद थी कि शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ से बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा, लेकिन शाहीन ने अपने 4 ओवर्स में जहां 37 रन दिए तो वहीं हारिस ने 4 ओवर्स में 57 रन दे दिए और दोनों ही गेंदबाज इस मुकाबले में एक भी विकेट हासिल करने में कामयाब भी नहीं हुए।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली ने पूरा किया अनोखा 'शतक', ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय; जानिए पहला कौन
क्रिस गेल से भी आगे निकले बाबर आजम, T20 क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त
Latest Cricket News