पाकिस्तान क्रिकेट में आए दिन कुछ न कुछ हलचल मची रहती है। इसी बीच पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान बेहद खराब प्रदर्शन किया था। जिसके बाद से ही इस प्लेयर को पाकिस्तान के स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इमाद वसीम है। इमाद वसीम ने दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। वह पहले भी रिटायर हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने वापसी की थी।
दूसरी बार लिया संन्यास
इमाद वसीम ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले 23 मार्च को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। उन्होंने नवंबर 2023 में पहली बार अपने संन्यास का ऐलान किया था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट के रिक्वेस्ट के बाद उन्होंने वापसी की और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड में भी शामिल किया गया। हालांकि वह टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कुछ खास कमाल नहीं कर सके। उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान तीन मुकाबलों में सिर्फ 19 रन बनाए। भारत के खिलाफ उनकी पारी के कारण पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से ही वह पाकिस्तान के स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया।
सोशल मीडिया पर कही ये बाद
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेते हुए उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि काफी सोच-विचार के बाद मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। विश्व मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है, और हरी जर्सी पहनने वाला हर पल अविस्मरणीय रहा है। आपका अटूट सपोर्ट, प्यार और जुनून हमेशा मेरी सबसे बड़ी ताकत रही है। ऊंचाई से लेकर निचले स्तर तक, आपके प्रोत्साहन ने मुझे अपने प्यारे देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया है।
जबकि यह अध्याय समाप्त हो रहा है, मैं घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट के माध्यम से क्रिकेट में अपनी यात्रा जारी रखने के लिए उत्सुक हूं, और मुझे आशा है कि मैं नए तरीकों से आप सभी का मनोरंजन करता रहूंगा। हर चीज के लिए धन्यवाद। पाकिस्तान। इमाद ने यह साफ कर दिया है कि वह अभी घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे।
यह भी पढ़ें
SMAT: मुंबई की फाइनल में एंट्री, देखती रह गई हार्दिक पांड्या की टीम, अजिंक्य रहाणे सेंचुरी से चूके
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के लिए सुबह उठना पड़ेगा जल्दी, इस तरह देख सकते हैं टीवी और मोबाइल पर लाइव मैच
Latest Cricket News