A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान के लिए हार में बड़े विलेन बने ये 3 खिलाड़ी, वर्ल्ड कप में कर दिया टीम का बेड़ागर्क

पाकिस्तान के लिए हार में बड़े विलेन बने ये 3 खिलाड़ी, वर्ल्ड कप में कर दिया टीम का बेड़ागर्क

पाकिस्तानी टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों ने अफगानिस्तान के खिलाफ बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है।

Pakistan Cricket Team- India TV Hindi Image Source : PTI Pakistan Cricket Team

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तानी टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की मौजूदा वर्ल्ड कप में ये लगातार तीसरी हार है। इससे पहले पाकिस्तानी टीम को भारत और ऑस्ट्रेलिया से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग धूमिल हो गईं हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के तीन प्लेयर्स ने बहुत ही खराब खेल दिखाया है। ये खिलाड़ी हार में सबसे बड़े विलेन बने हैं। 

1. हारिस रऊफ 

हारिस रऊफ ने अफगानिस्तान के खिलाफ बहुत ही खराब गेंदबाजी की। उन्होंने मैच के 8 ओवर में 53 रन दिए और वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। उनके खिलाफ अफगानी बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए। रऊफ वनडे वर्ल्ड कप में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के लिए 5 मैचों में कुल 8 विकेट चटकाए और 286 रन लुटाए हैं। वह टीम की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुए हैं। 

2. शादाब खान 

शादाब खान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। टीम के लिए वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने 8 ओवर में 49 रन लुटाए और वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। चेन्नई की पिच पर जहां अफगानिस्तान के लिए नूर अहमद ने कमाल की गेंदबाजी की। उसी पिच पर शादाब खान बेअसर रहे। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के लिए चार मैचों में सिर्फ दो विकेट हासिल किए हैं और बल्ले से 74 रन बनाए हैं। 

3. इमाम उल हक 

इमाम उल हक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम को मजबूत शुरुआत नहीं दिला पाए। इसी वजह से बाद के आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव पड़ता और पाकिस्तानी बल्लेबाजी अहम मौको पर बिखर जाती है। इमाम ने अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 17 रन बनाए। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक पाकिस्तानी टीम के लिए 5 मैचों में 150 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका औसत सिर्फ 30 का रहा है। 

यह भी पढ़ें: 

World Cup 2023: अफगानिस्तान ने पहली बार वनडे में पाकिस्तान को धोया, ये खिलाड़ी बने जीत के हीरो

अफगानिस्तान के इन 2 खिलाड़ियों ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, रोहित-गिल के बराबर पहुंचे

Latest Cricket News