A
Hindi News खेल क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से पहले डर गया पाकिस्तान, अब टीम में होगा बदलाव

वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से पहले डर गया पाकिस्तान, अब टीम में होगा बदलाव

पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा करना है। इससे पहले पीसीबी ने टीम में एक बदलाव करने का फैसला लिया है।

Babar Azam- India TV Hindi Image Source : GETTY बाबर आजम (पाकिस्तानी क्रिकेटर)

भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जहां पाकिस्तान की टीम भी भारत का दौरा करेगी। पाकिस्तान को अपना पहला मुकाबला 06 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है। वहीं उनका सबसे बड़ा मैच 15 अक्टूबर को भारत से खेला जाएगा। जहां दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है। वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम अभी से ही दबाव में नजर आ रही है। जिसके कारण उनकी टीम एक बड़ा फैसला ले सकती है। 

PCB ने लिया फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) वनडे वर्ल्ड कप के दबाव से निपटने के लिए बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम के साथ एक मनोवैज्ञानिक भेजने पर विचार कर रहा है। क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेगा इवेंट से पहले टीम के साथ एक मनोवैज्ञानिक रखने का कदम मुख्य रूप से अधिकांश मौजूदा खिलाड़ियों के पास भारत में क्रिकेट खेलने का अनुभव नहीं होने के साथ-साथ मीडिया प्रचार और जनता के कारण है। उम्मीदें खिलाड़ियों पर दबाव डाल रही हैं। इसलिए, एक मनोवैज्ञानिक की नियुक्ति पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। वह टीम के साथ भारत आएंगे और महत्वपूर्ण क्षणों में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने में मदद करेंगे, उन्हें किसी भी डर से बचाएंगे।

पाकिस्तान टीम को पहले मिली है सफलता

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि वनडे वर्ल्ड कप के लिए एक मनोवैज्ञानिक को नियुक्त करने के विकल्प तलाशे जा रहे हैं, जिसमें मेगा इवेंट के लिए टीम के जाने से पहले खिलाड़ियों के साथ सेशन होने की संभावना है। 2012 में, जब पाकिस्तान ने वाइट बॉल मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा किया, तो मकबूल बाबरी टीम के खेल मनोवैज्ञानिक थे। पाकिस्तान और भारत के बीच टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई, जबकि पाकिस्तान ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। सलमान बट और मोहम्मद आसिफ के साथ 2010 स्पॉट फिक्सिंग घोटाले में शामिल होने और यूनाइटेड किंगडम में जेल की सजा काटने के बाद पाकिस्तान लौटने पर बाबरी मोहम्मद आमिर के परामर्श सेशन के लिए खेल मनोवैज्ञानिक भी थे।

Latest Cricket News