A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC के ऐलान के बाद पाकिस्तान की खुली लॉटरी, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब मिली वर्ल्ड कप की मेजबानी

ICC के ऐलान के बाद पाकिस्तान की खुली लॉटरी, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब मिली वर्ल्ड कप की मेजबानी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए बड़ी खबर सामने आई है। ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आधिकारिक ऐलान के साथ ही पाकिस्तान को एक और बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी सौंप दी है।

PCB - India TV Hindi Image Source : GETTY ICC मेन्स और वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पिछले कुछ महीनों से बीसीसीआई और पाकिस्तान के बीच नूरा कुश्ती चल रही थी जो अब ICC के आधिकारिक ऐलान के साथ ही समाप्त हो गई है। ICC ने आधिकारिक घोषणा में कहा कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी अब हाईब्रिड मॉडल के तहत खेली जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान और न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। टूर्नामेंट के ज्यादातर मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे जबकि भारतीय टीम अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला मुकाबला भी न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। 

ICC ने बताया कि 2024-27 के चक्र के दौरान ICC इवेंट में खेले जाने वाले सभी भारत-पाकिस्तान मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे और भारत द्वारा आयोजित किसी भी इवेंट में पाकिस्तान से जुड़े सभी मैच भारत के बाहर खेले जाएंगे। यह समझौता पाकिस्तान में 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफ्री, भारत में 2025 में महिला वनडे वर्ल्ड कप और भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त तौर पर आयोजित किए जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 पर भी लागू होगा। भारत ने सुरक्षा चिंताओं के कारण फरवरी-मार्च में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। भारत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला है। दोनों देशों के बीच अंतिम बाइलेटरल सीरीज साल 2012 में खेली गई थी। तब से दोनों टीमों के बीच कोई भी बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली गई है। इसके बाद से ही दोनों टीमें सिर्फ ACC और ICC इवेंट्स में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आती हैं।

पाकिस्तान के हाथ लगा बड़ा टूर्नामेंट

इस बीच पाकिस्तान फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि एक बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिल गई है। ICC ने T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी पाकिस्तान को सौंप दी है। हालांकि ये वर्ल्ड कप मेन्स का नहीं बल्कि वूमेन्स का होगा जो 2028 में खेला जाएगा। यानी पाकिस्तान 4 साल के भीतर 2 बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी 2029 से 2031 की अवधि के दौरान ICC की सीनियर वूमेन्स टूर्नामेंट में से एक की मेजबानी करेगा। 

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार से भिड़े, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो, जानें वजह

विराट कोहली की मदद से अश्विन तोड़ सकते थे वर्ल्ड रिकॉर्ड लेकिन इतने विकेट से गए चूक

Latest Cricket News