PCB चीफ ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दिया बड़ा बयान, कहा क्रिकेट की जीत जरूरी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा बयान दिया है। भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से साफ इनकार कर दिया है। पाकिस्तान और आईसीसी के बीच इसे लेकर बातचीत जारी है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के हाथों में है। भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से साफ इनकार कर दिया है। जिसके कारण इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के बीच इसे लेकर लगातार बातचीत जारी है। इसी बीच खबरें सामने आई कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के सामने शर्त रखी है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर करवाने के लिए तैयार हैं, लेकिन साल 2031 तक भारत में खेले जाने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाए। इसी बीच पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी का एक बड़ी बयान सामने आया है।
क्या बोले नकवी
नकवी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि वह इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहते क्योंकि इससे चीजें बिगड़ सकती हैं। उन्होंने अपना दृष्टिकोण आईसीसी को बता दिया है, भारत ने भी अपना दृष्टिकोण बता दिया है। प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि सभी के लिए फायदा हो। उन्होंने कहा कि क्रिकेट को जीतना चाहिए, यह सबसे महत्वपूर्ण है। लेकिन सभी के सम्मान के साथ। वह वही करेंगे जो क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा होगा। वह जो भी फॉर्मूला अपनाएंगे, जो समान शर्तों पर होगा। नकवी ने अपने बयान में आगे कहा कि पाकिस्तान का गौरव सबसे जरूरी है। उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि क्रिकेट जीते लेकिन पाकिस्तान का गौरव भी बरकरार रहे।
ठंड़ा पड़ा पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले धमकी दी थी कि अगर उसे मेजबानी के पूरे अधिकार नहीं दिए गए और भारत के हाइब्रिड मॉडल की मांग को स्वीकार कर लिया गया तो वह इस टूर्नामेंट का बहिष्कार करेगा। मगर अब पाकिस्तान अपने इस बयान से बचता हुआ नजर आ रहा है। जब उनसे उनके पुराने बयान के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने कहा कि देखते हैं क्या होता है। उनका प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि कोई एकतरफा व्यवस्था नहीं हो। ऐसा नहीं होना चाहिए कि वह भारत जाएं और भारत उनके देश में नहीं आएं। विचार यह है कि इसे हमेशा के लिए समान शर्तों पर सुलझा लिया जाए।
कराची में पीसीबी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि बोर्ड इस हाइब्रिड मॉडल पर सहमत होने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सालाना राजस्व चक्र में ज्यादा हिस्सेदारी की मांग भी कर रहा है। सुरक्षा चिंताओं के कारण भारत इस हाइब्रिड मॉडल में अपने मैच दुबई में खेलेगा जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला भी शामिल है। चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी-मार्च में होनी है। पीसीबी सूत्र ने इससे पहले पीटीआई को बताया कि मौजूदा स्थिति यह है कि पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि वह हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी तभी स्वीकार करेगा जब बोर्ड इस बात पर सहमत हो कि भविष्य में सभी आईसीसी टूर्नामेंट इसी प्रणाली के आधार पर होंगे और पाकिस्तान अपने मैच खेलने के लिए भारत नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें
WTC Points Table में इस टीम को हुआ भारी नुकसान, लगभग टूट गया फाइनल जाने का सपना