पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन रमीज राजा लगातार अपना कार्यकाल शुरू होन के बाद से चर्चा में ही हैं। चाहें भारत के साथ क्रिकेट संबंधों की बात हो या फिर पाकिस्तान क्रिकेट में एक के बाद एक नए बदलावों की। लेकिन उनकी नीतियां पाकिस्तान के ही पूर्व गेंदबाज तनवीर अहमद को पसंद नहीं आ रहा हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबित तनवीर ने अपने यूट्यूब चैनल पर पीसीबी चेयरमैन को लेकर कई बड़ी बातें बोलते हुए गुस्सा निकाला है।
हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की फीस और पाकिस्तान क्रिकेट के बजट में रमीज राजा ने कई बदलाव किए थे। उन्होंने साथ ही बीसीसीआई सचिव जय शाह के आईपीएल विंडो बढ़ाने वाले बयान को आईसीसी में चुनौती देने की भी बात कही थी। अब एक बार फिर रमीज राजा चर्चा में हैं लेकिन इस बार उनके ऊपर उनके ही देश के एक पूर्व क्रिकेटर ने गुस्सा निकाला है। तनवीर अहमद ने यहां तक यह भी कह डाला कि, अपने ऐसे फैसलों के कारण रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद कर डालेंगे।
रमीज राजा पर जमकर भड़के तनवीर
तनवीर अहमद ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि,'क्या आप मुझे एक ऐसी अच्छी चीज बता सकते हैं जो रमीज राजा ने अपना पद संभालने के बाद की हो। टीम सेलेक्शन और पीसीबी के अंदर नियुक्तियों अभी भी मेरिट पर ही होती हैं। जब रमीज राजा पीसीबी चेयरमैन बने तो मुझे लगा वह चीजों को सुधारेंगे लेकिन अभी तक वह ऐसा नहीं कर पाए हैं। वे भी पूर्व चेयरमैनों जैसे ही रहे जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कुछ अच्छा करने की बजाय सिर्फ अपना समय ही पास किया है।'
जूनियर PSL को लेकर उठाए सवाल
जूनियर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आयोजन को लेकर तनवीर बोले,'जूनियर पीएसएल की जगह आपको दो दिवसीय और तीन दिवसीय टूर्नामेंट पर ध्यान देना चाहिए। वह ऐसे फैसलों से पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद कर देंगे। इससे युवा सिर्फ छक्के मारने की ही सोचेंगे ना कि लंबे फॉर्मेट के लिए खुद को तैयार करेंगे। यह मानसिकता अंडर-19 के साथ-साथ अंडर-13 के क्रिकेटर्स और उनके परिवारों पर काफी असर डालेगी। दुनियाभर के लोग बोल रहे हैं कि टी20 ने टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद कर दिया लेकिन हमारे चेयरमैन जूनियर PSL करवा रहे हैं।'
Latest Cricket News