पाकिस्तान ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों ने भी नहीं किया ऐसा कारनामा
पाकिस्तान टीम ने वो कर दिखाया जो भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें भी नहीं कर सकी। पाकिस्तान ने धारदार गेंदबाजी की बदौलत T20I क्रिकेट में नया कारनामा कर दिया।
क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और इसकी बानगी हमें आए दिन देखने को मिलती रहती है। हर दिन वैसे तो कोई न कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच चलता ही रहता है लेकिन जब पाकिस्तान टीम मैदान पर होती है तो किसी बड़े या शर्मनाक रिकॉर्ड बनने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे T20I मैच में। दरअसल, ये मुकाबला कई मायनों में खास रहा। बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में मेजबान जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो टीम के लिए नुकसानदायक साबित हुआ।
पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को किया पस्त
जिम्बाब्वे की पारी का आगाज तो अच्छा हुआ लेकिन फिर अचानक से कुछ ऐसा ही कि पूरी टीम 12.4 ओवर में ही महज 57 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। ब्रायन बेनेट और तदिवानाशे मरुमणि की सलामी जोड़ी ने पारी का आगाज शानदार अंदाज में किया। दोनों ने चार ओवर में 37 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए, लेकिन तभी तदिवानाशे मरुमणि 16 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें अब्बास अफरीदी ने चलता किया। इसी स्कोर पर दूसरे सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट भी आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजों के आउट होने का जो सिलसिला शुरू हुआ उसने रुकने का नाम ही नहीं लिया। 37 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद अगले 20 रन के भीतर पूरी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इस तरह जिम्बाब्वे ने T20I क्रिकेट में अपना सबसे छोटा स्कोर बना दिया। ये चौथा सबसे कम T20I स्कोर है, जो किसी फुल मेंबर नेशन टीम की ओर से देखने को मिला है।
T20I में सबसे कम स्कोर (फुल मेंबर नेशन)
- 45 - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, बैसेटेरे, 2019
- 55 - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, दुबई, 2021
- 56 - अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, तारोबा, 2024
- 57 - जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान, बुलावायो, 2024*
पाकिस्तान के नाम हुआ खास रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे के 57 रनों के जवाब में पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार अंदाज में पारी की शुरूआत की। ओमैर यूसुफ और सैम अयूब की सलामी जोड़ी ने 5 ओवर में ही 53 रन ठोक दिए। इसके अगले ही ओवर में तीसरी गेंद पर पाकिस्तान ने 10 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस तरह पाकिस्तान ने 3 मैचों की T20I सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। पाकिस्तान ने सिर्फ 33 गेंदों पर ये मुकाबला जीता और नया कीर्तिमान रच दिया। दरअसल, पाकिस्तान की T20I में ये सबसे बड़ी जीत है। पाकिस्तान ने पहली बार इतनी कम गेंदों के भीतर कोई T20I मुकाबला अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया जैसी मजबूत टीमें भी ये कारनामा अब तक नहीं कर सकी है। बता दें, फुल मेंबर्स नेशन टीमों में सबसे कम 19 गेंदों में T20I जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है।