टीम इंडिया और आईपीएल को लेकर पाकिस्तानी कप्तान ने उगला जहर, देखें Video
भारतीय टीम और आईपीएल को लेकर पाकिस्तान के कप्तान के अपनी बात रखी है। इस दौरान उन्होंने ऐसी बात कह दी जो भारतीय फैंस को पसंद नहीं आ रही है।
भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच इस साल कई अहम मुकाबले खेले जाने है। इस दोनों टीमों के बीच होने वाले टक्कर का सभी को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही खेले गए इमर्जिंग एशिया कप में भारत की ए और पाकिस्तान की ए टीम के बीच मुकाबला खेला गया था। जहां लीग स्टेज में भारत की ए टीम ने उन्हें तो हरा दिया था। लेकिन फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के उम्र को लेकर काफी सवाल खड़े किए गए थे।
ट्रोल हुई थी पाकिस्तान की टीम
दरअसल इमर्जिंग टूर्नामेंट का मतलब ही उभरते हुए युवा खिलाड़ियों का टूर्नामेंट होता है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से कई ऐसे खिलाड़ी खेल रहे थे जो पहले ही अपने देश के सीनियर टीम के लिए खेल चुके हैं। इन खिलाड़ियों की उम्र भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों के मुकाबले काफी ज्यादा थी। अब इन मुद्दों पर सवाल उठना तो जायज ही था। फाइनल मुकाबला जीतने के बाद पाकिस्तान की टीम को काफी ज्यादा ट्रोल किया जाने लगा। अब इस मुद्दे को लेकर पाकिस्तान की ए टीम के कप्तान मोहम्मद हारिस ने अपनी बात रखी है। जहां वे टीम इंडिया और आईपीएल को लेकर जहर उगलते नजर आ रहे हैं।
क्या बोले पाकिस्तानी कप्तान
पाकिस्तान ए टीम के कप्तान मोहम्मद हारिस ने इस आलोचना को स्वीकार नहीं किया है कि पाकिस्तान को उनकी सीनियर टीम के कारण भारत के मुकाबले ज्यादा लाभ था। उन्होंने इस तरह के दावों को खारिज करते हुए कहा कि पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाले लोगों ने भी केवल कुछ ही मैच खेले हैं और वह भी टी20 इंटरनेशनल। एक पॉडकास्ट में बोलते हुए, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का नाम लिए बिना, हारिस ने कहा कि पाकिस्तान टीम ने उनसे कभी भी छोटे बच्चों को टूर्नामेंट में भेजने के लिए नहीं कहा था।
मोहम्मद हारिस ने आगे कहा कि जिस तरह लोग कह रहे हैं कि वो बड़े लेके आए थे, हम छोटे बच्चे थे तो हमने तो नहीं कहा था कि आप छोटे बच्चे लेके आओ। ये कहते हैं कि आपका अंतरराष्ट्रीय अनुभव था। अंतरराष्ट्रीय अनुभव कितना है। सैम के 5 मैच है, मेरे 6 मैच हैं और सारे टी20 हैं। इनकी टीम पर आईपीएल के 260 मैचों का अनुभव है। लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान ने कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ एक टीम भेजी। पाकिस्तानी कप्तान की ये बातें फैंस को रास नहीं आ रही है। ऐसे लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।