A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान ने किया चैंपियंस कप के शेड्यूल का ऐलान, इस एक शहर में खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट

पाकिस्तान ने किया चैंपियंस कप के शेड्यूल का ऐलान, इस एक शहर में खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर जारी घमासान के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। पाकिस्तान बोर्ड ने T20 टूर्नामेंट की तारीख और वेन्यू की घोषणा कर दी है।

Pakistan Cricket- India TV Hindi Image Source : GETTY पाकिस्तान क्रिकेट

पाकिस्तान की सरजमीं पर अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है जिसमें शिरकत करने के लिए टीम इंडिया ने वहां जाने से इनकार कर दिया है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। पाकिस्तान बोर्ड ने चैंपियंस कप के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। ये टूर्नामेंट अगले महीने यानी दिसंबर में 7 से 25 तारीख के बीच खेला जाएगा। 

इस साल सितंबर में फैसलाबाद में आयोजित 50 ओवर के टूर्नामेंट की शानदार सफलता के बाद चैंपियंस कप सीरीज में यह दूसरा आयोजन है। पहले टूर्नामेंट में लेक सिटी पैंथर्स ने एक करीबी मुकाबले में यूएमटी मार्खोर्स पर जीत हासिल करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिनको देखने के लिए क्रिकेट फैंस इकबाल स्टेडियम में बड़ी संख्या में पहुंचे थे। चैंपियंस कप इस बार T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा जिसमें कुल 5 टीमें एबीएल स्टैलियंस, एंग्रो डॉल्फिन्स, लेक सिटी पैंथर्स, नूरपुर लायंस और यूएमटी मार्खोर्स खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। टूर्नामेंट के सभी रावलपिंडी के क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

चैंपियंस कप (T20) का पूरा शेड्यूल (स्थानीय समयानुसार)

  • शनिवार, 7 दिसंबर: एबीएल स्टैलियन्स बनाम लेक सिटी पैंथर्स (सुबह 11 बजे); नूरपुर लायंस बनाम यूएमटी मार्खोर्स (दोपहर 3.30 बजे)
  • रविवार 8 दिसंबर: लेक सिटी पैंथर्स बनाम एंग्रो डॉल्फ़िन (दोपहर 12 बजे)
  • सोमवार, 9 दिसंबर: एबीएल स्टैलियंस बनाम नूरपुर लायंस (दोपहर 12 बजे)
  • मंगलवार, 10 दिसंबर: एंग्रो डॉल्फिन बनाम यूएमटी मार्खोर्स (दोपहर 12 बजे)
  • बुधवार, 11 दिसंबर: नूरपुर लायंस बनाम लेक सिटी पैंथर्स (दोपहर 12 बजे)
  • गुरुवार, 12 दिसंबर: एबीएल स्टैलियन्स बनाम यूएमटी मार्खोर्स (सुबह 11 बजे); एंग्रो डॉल्फिन बनाम नूरपुर लायंस (दोपहर 3.30 बजे)
  • शुक्रवार, 13 दिसंबर: लेक सिटी पैंथर्स बनाम यूएमटी मार्खोर्स (सुबह 11 बजे); एबीएल स्टैलियन्स बनाम एंग्रो डॉल्फिन (दोपहर 3.30 बजे)
  • रविवार, 15 दिसंबर: एबीएल स्टैलियन्स बनाम लेक सिटी पैंथर्स (सुबह 11 बजे); नूरपुर लायंस बनाम यूएमटी मार्खोर्स (दोपहर 3.30 बजे)
  • सोमवार, 16 दिसंबर: लेक सिटी पैंथर्स बनाम एंग्रो डॉल्फिन (दोपहर 12 बजे)
  • मंगलवार, 17 दिसंबर: एबीएल स्टैलियंस बनाम नूरपुर लायंस (दोपहर 12 बजे)
  • बुधवार, 18 दिसंबर: एंग्रो डॉल्फिन बनाम यूएमटी मार्खोर्स (दोपहर 12 बजे)
  • गुरुवार, 19 दिसंबर: नूरपुर लायंस बनाम लेक सिटी पैंथर्स (दोपहर 12 बजे)
  • शुक्रवार, 20 दिसंबर: एबीएल स्टैलियन्स बनाम यूएमटी मार्खोर्स (सुबह 11 बजे); एंग्रो डॉल्फिन बनाम नूरपुर लायंस (दोपहर 3.30 बजे)
  • शनिवार, 21 दिसंबर: लेक सिटी पैंथर्स बनाम यूएमटी मार्खोर्स (सुबह 11 बजे); एबीएल स्टैलियंस बनाम एंग्रो डॉल्फिन्स (दोपहर 3.30 बजे)
  • सोमवार, 23 दिसंबर: क्वालीफायर (दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम बनाम तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम) (दोपहर 3.30 बजे)
  • बुधवार, 25 दिसंबर: फाइनल (दोपहर 3.30 बजे)

यह भी पढ़ें:

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आई सबसे बड़ी खबर, ICC कड़ा फैसला लेने को हुआ मजबूर

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट के बीच आई बड़ी खबर, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट को लेकर उठाया बड़ा कदम

Latest Cricket News