A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

अनुभवी लेग स्पिनर यासिर शाह को पांच रिजर्व खिलाड़ियों के पूल में रखा गया है। इसमें नसीम शाह और मोहम्मद अब्बास भी हैं। 

Pakistan vs Australia, cricket news, latest updates, Shaunt Tait, Mohammad Yousuf, Babar Azam- India TV Hindi Image Source : GETTY Pakistan cricket team 

तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और सलामी बल्लेबाज शान मसूद को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिये पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि सकलेन मुश्ताक अगले 12 महीने तक मुख्य कोच बने रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट अगले एक साल तक तेज गेंदबाजी कोच होंगे जबकि मोहम्मद युसूफ बल्लेबाजी कोच रहेंगे। 

अनुभवी लेग स्पिनर यासिर शाह को पांच रिजर्व खिलाड़ियों के पूल में रखा गया है। इसमें नसीम शाह और मोहम्मद अब्बास भी हैं। यह 1998 के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम का पहला पाकिस्तान दौरा है। 

यह भी पढ़ें- IND W vs NZ W: एकमात्र टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारत को 18 रन से हराया

 

तीन टेस्ट रावलपिंडी (चार से आठ मार्च), कराची (12 से 16 मार्च) और लाहौर (21 से 25 मार्च) में खेले जायेंगे। बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। पाकिस्तान सुपर लीग में नहीं खेल रहे टेस्ट खिलाड़ी 16 फरवरी को कराची में अभ्यास शिविर के लिये एकत्र होंगे। 

पाकिस्तान टेस्ट टीम :

बाबर आजम (कप्तान),मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्लाह शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रऊफ, हसन अली, इमामुल हक, मोहम्मद नवाज, नौमान अली, साजिद खान, सउद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, जाहिद महमूद । रिजर्व : कामरान गुलाम, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद, यासिर शाह। 

Latest Cricket News