A
Hindi News खेल क्रिकेट बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए हुआ प्लेइंग 11 का ऐलान, हो गई इस स्टार खिलाड़ी की वापसी

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए हुआ प्लेइंग 11 का ऐलान, हो गई इस स्टार खिलाड़ी की वापसी

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान एक दिन पहले ही कर दिया है। प्लेइंग 11 में एक स्टार खिलाड़ी की वापसी हुई है।

SA vs PAK- India TV Hindi Image Source : GETTY सेंचुरियन क्रिकेट ग्राउंड

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आयोजन 26 दिसंबर से किया जाएगा। दुनिया भर में इस तारीख पर खेले जाने वाले टेस्ट मैचों को बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से जानते हैं। जैसे कि भारतीय टीम भी 26 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में टेस्ट मैच खेलेगी। इसे भी बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाएगा। वहीं पाकिस्तान की टीम भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसी बीच पाकिस्तान की टीम ने इस टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। उनकी टीम में एक स्टार खिलाड़ी की वापसी हुई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि प्लेइंग 11 में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला है।

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले में पाकिस्तान की कप्तानी शान मसूद कर रहे हैं। वहीं पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में बाबर आजम की वापसी हुई है। बाबर आजम पिछली टेस्ट सीरीज के बीच में ही बाहर हो गए थे। वहीं नसीम शाह भी प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं। पाकिस्तान के ओपनर अब्दुल्लाह शफीक का नाम प्लेइंग 11 में नहीं हैं। ऐसे में शान मसूद उनकी जगह ओपन करने आएंगे। वहीं बाबर आजम इस टेस्ट मैच तीन नंबर पर खेलेंगे।

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान का दमदार प्रदर्शन

पाकिस्तान की टीम ने इससे पहले साउथ अफ्रीका के लिए टी20 और वनडे सीरीज खेली। टी20 सीरीज में भले ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने दमदार वापसी की और साउथ अफ्रीका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया। पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने शतक भी जड़ा था। ऐसे में पाकिस्तानी टीम और फैंस को उनसे टेस्ट सीरीज में ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है। पाकिस्तान के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए साउथ अफ्रीका की टीम उन्हें हल्के में लेनी की कोशिश नहीं करेगी। 

पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11

शान मसूद (कप्तान), सैम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील (उपकप्तान), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास

यह भी पढ़ें

ICC रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह का एक और बड़ा कारनामा, सभी को पछाड़ा

बॉ​क्सिंग डे टेस्ट में 10 साल से इस ​करिश्मे का इंतजार, सचिन तेंदुलकर और कोहली के बाद कौन ​बनेगा तीसरा बल्लेबाज

Latest Cricket News