Asia Cup 2024: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, पहली बार हुआ ये कारनामा
Asia Cup 2024: भारतीय महिला टीम से हारने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने अपने दो मुकाबले जीत लिए हैं। इसके साथ ही उसके सेमीफाइनल में जाने के चांस भी बढ़ गए हैं। टीम ने एक नया कीर्तिमान भी बना दिया है।
Asia Cup 2024 Pakistan vs UAE: एशिया कप 2024 में रोज मुकाबले हो रहे हैं और इसके साथ ही नए नए कीर्तिमान भी रचे जा रहे हैं। भारतीय टीम जहां अपने दो मैच जीतकर सेमीफाइनल के करीब है, वहीं पाकिस्तान की टीम भले भारत से हार गई हो, लेकिन इसके बाद टीम ने अपने दो और मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। इस बीच मंगलवार को तो टीम ने बड़ा कारनामा कर दिया है। टी20 फॉर्मेट पर खेले गए एशिया कप में कभी ऐसा नहीं हुआ था, जो आज हुआ। पाकिस्तान की महिला टीम ने यूएई को 10 विकेट से हराकर इतिहास रचने का काम किया है।
टी20 फॉर्मेट पर खेला जा रहा है महिला एशिया कप 2024
महिला एशिया कप का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है तो बहुत नया भी नहीं है। साल 2004 में इसका आगाज हुआ था। यानी अब तक आठ एशिया कप खेले जा चुके हैं। इस साल नौवां सीजन जारी है। इतना ही नहीं, साल 2012 में पहली बार टी20 फॉर्मेट पर एशिया कप शुरू हुआ। अब तक चार बार टी20 एशिया कप हो चुके हैं, इसका ये पांचवां संस्करण है। लेकिन इन चार सीजन में कभी ऐसा नहीं हुआ कि किसी टीम ने विरोधी टीम को मुकाबले में 10 विकेट से मात दी हो। पाकिस्तान अब ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने सामने वाली टीम को दस विकेट से मात दी है। टीम ने यूएई की ओर से से दिए गए लक्ष्य का पीछा बिना किसी नुकसान के कर लिया है। अब टीम का सेमीफाइनल में जाना भी काफी साफ होता दिख रहा है। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। दो मैच जीतने के बाद भी नेट रन रेट कम होने के कारण पाकिस्तान अभी भी टीम इंडिया से पीछे है।
पाकिस्तान महिला टीम ने यूएई को दी करारी मात
मुकाबले की बात करें तो यूएई की महिला टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए थे। टीम की कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा पाई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन तीर्थ सतीश ने बनाए, उनका स्कोर 40 रन था। टीम की केवल तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। इसके बाद जब पाकिस्तानी बल्लेबाज इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्होंने केवल 14.1 ओवर में ही बिना किसी नुकसान के इस टारगेट का हासिल कर लिया और 10 विकेट से मैच जीतकर इतिहास रच दिया। गुल फिरोजा ने 55 बॉल पर 62 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए। वहीं मुनीबा अली ने 30 बॉल पर 37 रनों की पारी खेली और उनके बल्ले से चार चौके आए। यूएई की गेंदबाज एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर पाईं।
यह भी पढ़ें
ICC T20 Rankings में भारतीय खिलाड़ियों को फायदा, हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा आगे बढ़ीं
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ T20I कैसा है टीम इंडिया का प्रदर्शन, सूर्यकुमार यादव की होगी परीक्षा