A
Hindi News खेल क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी पर मंडराया संकट, इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन के बीच इस टीम के मैच रुके

चैंपियंस ट्रॉफी पर मंडराया संकट, इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन के बीच इस टीम के मैच रुके

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन हुए हैं, जिसमें झड़प और हिंसा की खबरें सामने आई हैं। इसी वजह से श्रीलंका-ए टीम के मैच स्थगित कर दिए गए हैं।

Police officers aim to fire Bullets And Men With Pakistan Flag- India TV Hindi Image Source : PTI/GETTY Police officers aim to fire Bullets And Men With Pakistan Flag

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, लेकिन बीसीसीआई ने पाकिस्तान टीम भेजने से मना कर दिया और हाइब्रिड मॉडल की मांग रखी, जिसे पीसीबी ने सिरे नकार दिया। इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पेंच फंसा हुआ है। अब चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर संकट और गहरा गया है। जब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने रविवार से इस्लामाबाद की ओर विरोध मार्च शुरू किया। प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों तथा सुरक्षा बलों के बीच झड़प और हिंसा की घटनाएं हुई हैं। संघीय गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने घोषणा की थी कि स्थिति को शांत करने के लिए सेना को बुलाया गया है। नकवी पीसीबी के अध्यक्ष भी हैं। इस्लामाबाद में राजनीतिक विरोध की वजह से श्रीलंका-ए स्वदेश लौट जाएगी, जो पाकिस्तान-ए के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेल रही थी। 

श्रीलंका-ए के दो मैचों को किया गया स्थगित

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि राजधानी इस्लामाबाद में राजनीतिक गतिविधि होने के कारण उसने श्रीलंका क्रिकेट के साथ सलाह-मशविरे के बाद पाकिस्तान-ए और श्रीलंका-ए के बीच होने वाले आखिरी दो 50 ओवर्स के मैच को स्थगित कर दिया है। स्थगित किए गए मैच बुधवार और शुक्रवार को रावलपिंडी में खेले जाने थे। लेकिन इमरान खान की पार्टी पीटीआई के समर्थकों ने राजधानी इस्लामाबाद को पूरी तरह से ठप्प कर दिया है और विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। 

नई तारीखों का बाद में हो सकता है ऐलान

ये दोनों मैच 27 और 29 नवंबर को रावलपिंडी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने थे। इससे पहले पाकिस्तान-ए ने सोमवार को इस्लामाबाद में पहले मैच में मेहमान टीम को 108 रन से हराया था और सीरीज में 1-0 की लीड ली थी। पहले मैच में पाकिस्तान-ए ने बैटिंग करते हुए कुल 306 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका-ए टीम सिर्फ 198 रनों पर सिमट गई थी। पाकिस्तान-ए के लिए हैदर अली ने बेहतरीन शतक लगाया था। उन्होंने 108 रनों की पारी खेली थी। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड दिया गया था। पीसीबी ने प्रेस रिलीज में बताया है कि पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों बोर्ड सीरीज को पूरा करने के लिए नई तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए मिलकर काम करेंगे।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

टेस्ट मैच के लिए Playing 11 का ऐलान, कप्तान की हुई वापसी; इन प्लेयर्स को मिली जगह

इस दिन सुलझ जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फंसा हुआ पेंच! ICC ने बनाया खास प्लान

Latest Cricket News