PAK vs SA टेस्ट सीरीज के बीच आई बुरी खबर, टीम को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में दूसरे टेस्ट का 3 जनवरी को आगाज हुआ। इस टेस्ट के पहले ही दिन पाकिस्तान टीम को तगड़ा झटका लग गया।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट में करारी शिकस्त झेलने के बाद पाकिस्तान की टीम दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका का सामना करने के लिए मैदान में उतरी तो उसको पहले ही दिन एक बड़ा झटका लग गया। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में 3 जनवरी को दूसरे टेस्ट मैच का आगाज हुआ। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन पाकिस्तान को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए। सैम अयूब को टखने में चोट लगी। इस चोट के कारण सैम अयूब को न्यूलैंड्स टेस्ट से बाहर होना पड़ा है।
PCB ने जारी किया बयान
22 साल के सैम अयूब की चोट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है लेकिन इतना तय है कि उनकी चोट गंभीर है। यही वजह है कि वह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने बयान में कहा कि फील्डिंग करते समय सैम अयूब का दाहिना टखना मुड़ गया जिसके चलते वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आगे नहीं खेल पाएंगे। सैम का आज दोपहर एक्स-रे और एमआरआई किया गया। आगे के उपचार और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहने के बारे में आगे की सलाह के लिए उनकी रिपोर्ट लंदन में स्पेशलिस्ट को भेज दी गई है।
फील्डिंग के दौरान लगी चोट
साउथ अफ्रीका टीम की पहली पारी में 7वें ओवर के दौरान जब अब्बास की गेंद पर सैम अयूब ने गेंद को रोकने के लिए डाइव लगाई, इस दौरान उनका टखना मुड़ गया और वो दर्द से बुरी तरह मैदान पर ही तड़पने लगे। इसके तुरंत बाद अयूब को दर्द में देखते हुए पाकिस्तानी टीम के फीजियो दौड़ लगाते हुए उनके पास पहुंचे जिसमें उन्हें खड़ा करने की कोशिश की गई लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सके और इसके बाद अयूब को स्ट्रेचर की मदद से मैदान से बाहर लेकर जाया गया जिसमें स्कैन के लिए उन्हें सीधे अस्पताल भेजा गया।
यह भी पढ़ें:
बुमराह ने सिडनी टेस्ट में रचा नया इतिहास, वो कर दिखाया जो कभी नहीं हुआ, 53 साल पुराना कीर्तिमान टूटा
स्टीव स्मिथ करिश्मा करने से चूके, लेकिन फिर भी रच दिया इतिहास, डॉन ब्रैडमैन भी नहीं कर पाए थे ऐसा