PAK vs ENG: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 3 रन से हराया, 2-2 से सीरीज भी की बराबर
PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टी20 मुकाबला पाकिस्तान ने रोमांचक अंदाज में 3 रन से जीता।
Highlights
- पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया
- सीरीज भी 2-2 से हुई बराबर
- 3 रन से जीता चौथा मुकाबला
PAK vs ENG: बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम आज इंग्लैंड के खिलाफ 7 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भिड़ रही थी। ये मुकाबला पाकिस्तान ने रोमांचक अंदाज में 3 रन से जीता। इसी के साथ सीरीज अब 2-2 से बराबरी पर। चौथे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने बोर्ड पर 4 विकेट लेकर 166 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 163 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की जीत के हीरो मोहम्मद रिजवान और हैरिस रौफ रहे।
रोमांचक मैच में इंग्लैंड की हार
167 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत ही खराब रही। उनके पहले 4 विकेट सिर्फ 57 रनों पर गिर गए। फिल सॉल्ट, एलेक्स हेल्स, विल जैक्स और बेन डकैट पूरी तरह फेल रहे। इसके बाद हैरी ब्रुक्स (34) और कप्तान मोइन अली (29) ने मैच को इंग्लैंड की तरफ मोड़ा। वहीं 34 रन लियाम डॉसन के बल्ले से भी निकले। लेकिन अंत में हैरिस रौफ के ने 19वें ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की जीत लगभग तय कर दी। हैरिस ने इस ओवर में लगातार 2 विकेट झटके। वहीं आखिरी ओवर में तेजी से रन चुराने के चक्कर में रीस टॉपली रन आउट हो गए और इंग्लैंड की टीम 3 रन से पीछे रह गई।
गेंदबाजों का कमाल
पाकिस्तान के लिए इस मैच के हीरो गेंदबाज रहे। 166 के छोटे से टोटल को डिफेंड करना आसान नहीं था लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने दिखा दिया। पाकिस्तान के लिए हैरिस रौफ और मोहम्मद नवाज ने 3-3 विकेट झटके। वहीं 2 विकेट मोहम्मद हसनैन ने भी लिए। इसके अलावा एक विकेट मोहम्मद वसीम के खाते में गया। इंग्लैंड की पूरी पारी के दौरान पाकिस्तान के गेंदबाज छाए रहे और उन्होंने इंग्लैंड को खुलकर खेलने की इजाजत नहीं दी। वहीं एक साइड से लगातार बल्लेबाज आउट होते रहे।
रिजवान ने खेली थी शानदार पारी
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान की टीम ने बोर्ड पर 166 रन लगाए थे। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 88 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 9 चौके और एक शानदार छक्का मारा। वहीं 36 रन बाबर आजम ने बनाए। सीरीज का तीसरा मैच इंग्लैंड ने 63 रनों से जीता था. जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम 10 विकेट से जीती थी। अब दोनों टीमों की नजरें अगले टी20 को जीत सीरीज में बढ़त लेने पर होंगी।