A
Hindi News खेल क्रिकेट PAK vs ENG 5th T20I Highlights: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 3-2 की बढ़त

PAK vs ENG 5th T20I Highlights: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 3-2 की बढ़त

PAK vs ENG 5th T20I Highlights: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 7 मैच की टी20 सीरीज के पांचवें मैच में 6 रनों से हराया।

Pakistan vs England- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Pakistan vs England

PAK vs ENG 5th T20I Highlights: कराची के नेशनल स्टेडियम में सात मैच की टी20 सीरीज के शुरुआती चार मुकाबलों के बाद पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमों का काफिला लाहौर पहुंचा। पाकिस्तान ने सीरीज के पांचवें मैच में इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर सीरीज में 3-2 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में सारे विकेट गंवाकर 145 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम एक बार फिर से नाकाम साबित हुए उन्होंने 9 रन बनाए। वहीं मोहम्मद रिजवान ने अच्छी लय को बरकरार रखते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। मार्क वुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। जवाब में इंग्लैंड को शुरुआत से ही झटके लगने शुरू हो गए। हालांकि कप्तान मोईन अली ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली पर वे टीम को जीत की दहलीज पार कराने में नाकाम रहे।    

 

Latest Cricket News