PAK vs ENG: शर्मनाक हार के बाद क्या वापसी कर पाएगा पाकिस्तान? भारत में ऐसे लाइव कैसे देख सकेंगे दूसरा मैच
PAK vs ENG 2nd Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आयोदन मुल्तान में किया जाएगा। इस वेन्यू पर पाकिस्तान की टीम को पहले टेस्ट मैच में एक शर्मनाक हार मिली थी।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम किया था। पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को एक शर्मनाक हार मिली थी। पाकिस्तान ने उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 556 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 823 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम दूसरी पारी में सिर्फ 220 रन ही बना सकी और इंग्लैंड ने इस मुकाबले को 47 रन और पारी से जीत लिया। अब सवाल यह है कि क्या पाकिस्तानी टीम सीरीज के दूसरे मुकाबले में कमबैक कर पाएगी।
पाकिस्तान ने कुछ बड़े खिलाड़ियों को दिया रेस्ट
पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान ने दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान किया। जिसमें कई बड़े बदलाव किए गए। पाकिस्तान ने बाबर आजम, शहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह जैसे बड़े खिलाड़ियों को अगले दो मुकाबलों के लिए बाहर कर दिया। हालांकि पाकिस्तान के कोच का कहना है कि इन खिलाड़ियों को ड्रॉप नहीं किया गया बल्कि रेस्ट दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट मैच को भारत में लाइव कैसे देख सकते हैं।
भारत में लाइव कैसे देखें मैच
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच मुल्तान में खेला जाएगा। यह मैच उसी पिच पर फिर से खेला जाएगा जिसपर पहले टेस्ट मैच का आयोजन किया गया था। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में क्या खास होता है। भारत में फैंस इस मुकाबले को लाइव सिर्फ फैनकोड एप या उनकी वेबसाइट पर देख सकते हैं। यह मैच भारत में टीवी पर किसी भी चैनल पर नहीं दिखाया जाएगा। इस मैच की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है। दोनों टीमों ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 का भी ऐलान कर दिया है।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान: सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमेर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ब्राइडन कार्स, मैट पॉट्स, जैक लीच, शोएब बशीर
यह भी पढ़ें
श्रीलंकाई खिलाड़ी को ICC ने दिया खास अवॉर्ड, कर ली शुभमन गिल की बराबरी
IND vs NZ: टीम इंडिया के हेड कोच को विराट कोहली पर पूरा भरोसा, क्या न्यूजीलैंड सीरीज में बनेंगे रन?