PAK vs ENG 1st T20I Highlights: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच मंगलवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम 17 सालों के लंबे फासले के बाद पाकिस्तान पहुंची। सीरीज के पहले मैच में उसने मेजबानों के 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इंग्लैंड ने इस मुकाबले का टॉस जीता और मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। खेल के पहले एक घंटे में ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित होता नजर आया। मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने मिलकर 9.3 ओवर में 85 रन की पारी खेली। लेकिन इसके बाद के ढाई घंटे के खेल में मैदान पर सिर्फ वही हुआ जो इंग्लैंड ने चाहा। पाकिस्तान के रेग्यूलर इंटरवल पर विकेट गिरते रहे ओर वे 20 ओवर में सात विकेट पर 158 रन ही बना सका। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 159 रन का टारगेट था। हालांकि उसकी शुरुआत अच्छी नहीं हुई और उसे पहला झटका 19 रन के स्कोर पर ही लग गया। लेकिन ओपनर एलेक्स हेल्स 40 गेंदों पर मैच जिताऊ 59 रन बनाए जबकि हैरी ब्रुक्स ने 25 गेंदों पर नाबाद 42 रन की पारी खेली। इन पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने इस मैच को बड़ी आसानी से 4 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से जीत लिया।
Latest Cricket News