A
Hindi News खेल क्रिकेट PAK vs AUS : स्टीव स्मिथ बिल्कुल फिट, टेस्ट सीरीज के लिए तैयार

PAK vs AUS : स्टीव स्मिथ बिल्कुल फिट, टेस्ट सीरीज के लिए तैयार

स्टीव स्मिथ को श्रीलंका के खिलाफ सिडनी में एक टी20 मैच के दौरान छक्का बचाने के प्रयास में सिर में चोट लगी थी। 

Steve Smith- India TV Hindi Image Source : PTI Steve Smith

Highlights

  • पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाएंगे तीन टेस्ट मैच
  • पाकिस्तान दौरे पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया टीम के उपकप्तान हैं स्मिथ
  • साल 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान पहुंची है ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि वह पिछले महीने सिर में लगी चोट से अब पूरी तरह से उबर चुके हैं। उन्हें 1998 के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज का इंतजार है। स्टीव स्मिथ को श्रीलंका के खिलाफ सिडनी में एक टी20 मैच के दौरान छक्का बचाने के प्रयास में सिर में चोट लगी थी। वह श्रीलंका के खिलाफ आखिरी तीन टी20 मैच नहीं खेल सके थे। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरू की प्रैक्टिस
पाकिस्तान दौरे पर पहुंचे स्टीव स्मिथ ने मंगलवार को एक आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अब ठीक लग रहा है। पिछले कुछ दिन से मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं।आज के प्रैक्टिस सेशन के बाद और अच्छा लग रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर अभ्यास किया, जहां पहला टेस्ट खेला जाना है। दूसरा टेस्ट 12 से 16 मार्च तक कराची में और तीसरा 21 से 25 मार्च तक लाहौर में खेला जाएगा। 

स्टीव स्मिथ बोले, पाकिस्तान आकर अच्छा लग रहा है
स्टीव स्मिथ ने कहा कि हालात के अनुकूल ढलना अहम है। इतने समय बाद पाकिस्तान फिर आकर अच्छा लग रहा है। हमें पता है कि यहां के लोग क्रिकेट के कितने शौकीन हैं। उन्होंने यह भी कहा कि टीम पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस कर रही है। आस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टोन एगर की पत्नी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी की जांच कराई गई और पाकिस्तान व आस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड दोनों ने जांच के बाद कहा कि यह धमकी विश्वसनीय नहीं थी।

(Bhasha inputs)

Latest Cricket News