PAK vs AUS: हार के बाद खराब फील्डिंग पर फूटा बाबर आजम का गुस्सा, कह दी ये बात
PAK vs AUS: पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने बेहद खराब फील्डिंग की।
ODI World Cup 2023: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप का अहम मुकाबला खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 62 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंक तालिका में टॉप चार में एंट्री मार ली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के इस प्रदर्शन के बाद टीम के कप्तान बाबर आजम काफी निराश नजर आए। उन्होंने साफ तौर पर अपनी टीम के खराब फील्डिंग को इस हार का जिम्मेदार बताया। बाबर आजम ने इस मुकाबले में खुद भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने ने भी स्टीव स्मिथ का एक आसान का कैच छोड़ा, हालांकि स्मिथ ने पाकिस्तान को कोई खासा नुकसान नहीं पहुंचाया। ऐसे में आइए जानते हैं कि मैच खत्म होने के बाद बाबर आजम ने किया कहा।
क्या बोले कप्तान बाबर
बाबर आजम ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि हम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके और अगर आप वॉर्नर जैसे किसी खिलाड़ी का कैच छोड़ देंगे तो वह आपको नहीं छोड़ेंगे। यह एक बड़ा स्कोरिंग ग्राउंड है, गलती की गुंजाइश बहुत कम है। बाबर आजम ने वापसी करवाने के लिए अपने गेंदबाजों की तारीफ भी की उन्होंने कहा कि अंत के कुछ ओवरों में हमने जिस तरह से वापसी की, उसका पूरा श्रेय तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को जाता है। बस लेंथ पर गेंद डालने की कोशिश की और स्टंप्स पर गेंद डाली। बाबर आजम से जब पूछा गया कि वह अपने खिलाड़ियों को क्या मैसेज देना चाहते हैं तो, उन्होंने कहा कि हम यह कर सकते थे, हमने इसे पहले भी किया है। रोशनी में गेंद अच्छी तरह से आ रही थी। बीच के ओवरों में बड़ी साझेदारियां नहीं मिल सकीं। पहले 10 ओवरों में गेंद से और बीच के ओवरों में बल्ले से बेहतर होने की जरूरत है।
कैसा रहा मैच का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 62 रनों की जीत लिया। इस मुकाबले में पाकिस्तान को 368 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा करना था, जिसमें अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दी थी। लेकिन वे इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सके। पहला विकेट गिरने के बाद पाकिस्तानी टीम ने लगातार अंतराल में विकेट गंवाए और पूरी टीम 305 रन बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा 4 विकेट लेग स्पिनर ने लिए वहीं इसके अलावा पैट कमिंस और मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट हासिल किए। इससे पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें डेविड वॉर्नर ने 163 और मिचेल मार्श ने 121 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं पाकिस्तान के लिए इस मैच में गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी ने 5 विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें
World Cup 2023: हार के बाद पाकिस्तान को हुआ बड़ा नुकसान, जानें Points Table में आया क्या बड़ा बदलाव
AUS vs PAK : वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार, भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी पटका