A
Hindi News खेल क्रिकेट AUS vs PAK: बड़े बदलाव की तैयारी में पाकिस्तान की टीम, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में खेलेगा ये अनजान खिलाड़ी

AUS vs PAK: बड़े बदलाव की तैयारी में पाकिस्तान की टीम, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में खेलेगा ये अनजान खिलाड़ी

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन जनवरी से सिडनी में टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। इस मैच से पहले पाकिस्तानी टीम के खेमे से बड़ी खबर सामने आई है।

pak vs aus- India TV Hindi Image Source : GETTY पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया

Pak vs Aus 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। सीरीज में अभी तक दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों ही मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाजी मारी है। अब सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच से पहले पाकिस्तानी टीम के खेमे से बड़ी खबर सामने आई है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। 

बड़े बदलाव की तैयारी में पाकिस्तान की टीम

तीन जनवरी से सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट में 21 साल के अनकैप्ड सलामी बल्लेबाज सईम अयूब को मौका मिल सकता है। अनुभवी सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक की धीमी बल्लेबाजी की आलोचना हो रही है जिससे टीम प्रबंधन ने आखिरकार अयूब को मौका देने का फैसला किया है। इस युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस साल आठ टी20 मैच खेले हैं जबकि उन्होंने प्रथम श्रेणी के केवल 14 मैच ही खेले हैं। सीरीज के पहले दो टेस्ट चार दिन के अंतर खत्म हो गए थे तो टीम प्रबंधन अयूब के साथ जोखिम लेने के लिए तैयार है।

ऑस्ट्रेलिया ने किया अपनी टीम का ऐलान 

पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। ये डेविड वॉर्नर का आखिरी टेस्ट मुकाबला होगा और चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा है कि टीम उनके इस लास्ट टेस्ट मैच को सेलिब्रेट करना चाहती है। बता दें मेलबर्न टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 रनों से हरा दिया था। इससे पहले पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रनों के एक बेहद बड़े अंतर से हराया था।

तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: 

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा , मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन , मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।

ये भी पढ़ें

AUS vs PAK: रिकॉर्डतोड़ रहा ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान का बॉक्सिंग डे टेस्ट, इतने दर्शक रहे मौजूद

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट से पहले किया बड़ा ऐलान, इस मैच के बाद संन्यास लेगा ये खिलाड़ी

Latest Cricket News